1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर-ऑफिस में लगाएं सात घोड़ों की तस्वीर, फिर देखें कमाल

दिशा का रखें विशेष ध्यान, सफलता, प्रगति और ताकत के होते हैं प्रतीक

1 minute read
Google source verification
Find a picture of seven horses in the home, then see the amazing

Find a picture of seven horses in the home, then see the amazing

जबलपुर। अगर आप अपने दफ्तर या घर में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगाते हैं, तो कार्य में गति प्रदान करता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार इस प्रकार के घोड़े सफलता, प्रगति और ताकत के प्रतीक होते हैं। खासकर 7 दौड़ते हुए घोड़े व्यवसाय की प्रगति का प्रतीक माने गए हैं।
व्यापार में प्रगति के लिए अपने ऑफिस में 7 दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाएं। इन तस्वीरों को लगाते हुए इस बात का ध्यान रखें कि घोड़ों का मुंह ऑफिस के अंदर की ओर आते हुए होना चाहिए और दक्षिण दीवार पर तस्वीर लगानी चाहिए। ये कार्य में गति प्रदान करते हैं और जो व्यक्ति इन घोड़ों को देखता है, इसका सीधा असर व्यक्ति की कार्यप्रणाली पर पड़ता है।
7 घोड़ों की तस्वीर घर में लगाने से धन सम्पदा संबंधी ज्यादा परेशानी नहीं होती। स्थाई रूप से घर में लक्ष्मी का निवास होता है. इसके लिए घर के मुख्य हॉल के दक्षिणी दीवार पर, घर के अंदर आते हुए मुख वाले घोड़े की तस्वीर लगाना चाहिए। घोड़े की तस्वीर खरीदते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि घोड़े का चेहरा प्रसन्नचित मुद्रा में हो, ना कि आक्रोशित हो।
दोस्तों ध्यान रखें की घोड़े शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक हैं और खासकर सफेद घोड़े सकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक होते हैं। इसलिए घर और ऑफिस की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा को लाने के लिए सफेद 7 घोड़े की तस्वीर लगानी चाहिए। अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो घर या दफ्तर के उत्तर - पश्चिमी दिशा में आर्टिफिशियल घोड़े का जोड़ा रखें. यह आपको किसी भी गिफ्ट शॉप पर आसानी से मिल जाएंगे। विशेष ध्यान रखने वाली बात यह है कि कभी भी टूटी फूटी तस्वीर घर में ना रखें या धुंधली तस्वीर भी ना रखें। जिस तस्वीर में अलग-अलग दिशा में घोड़े दौड़ते नजर आए वह तस्वीर ना लगाएं।