23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभी के दिमाग में होती है ये सुपर पावर, इस्तेमाल करें तो सफलता झक मारकर आएगी

दिमाग के पावरों को जगा लें तो उसे अपनी जिंदगी में आगे बढऩे से कोई नहीं रोक पाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Feb 23, 2018

Brain

नई दिल्ली। जिंदगी को सही मायने में चलाने के लिए दिमाग की ज़रूरत पड़ती है। शुरू से लेकर अंत तक ङ्क्षजदगी के हर कदम पर हमें दिमाग की ज़रूरत पड़ती है। बिना दिमाग के किसी भी जीव का कोई अस्तित्व नहीं है। दिमाग को लेकर वैज्ञानिकों ने समय-समय पर कई सारे रिसर्च किए है और इन अध्ययनों के माध्यम से उन्हें इंसानी दिमाग के कई रहस्यों का पता चला है हालांकि इंसान का दिमाग इतना विचित्रमयी है कि इसके अभी और भी खोज करने बाकी है।

रिसर्च के बाद वैज्ञानिकों का ये कहना है कि यदि कोई इंसान अपने दिमाग के पावरों को जगा लें तो उसे अपनी जिंदगी में आगे बढऩे से कोई नहीं रोक पाएगा। सबसे पहली बात तो ये है कि अपने दिमाग को हमेशा ग्रोथ माइंड सेट मोड पर रखें इसका मतलब हमेशा खुद को डेवलप करने और दिमाग को एक जगह स्थिर रखने के लिए तत्पर रहें।

दुसरी महत्वपूर्ण बात ये है कि दिमाग को सरल बनाएं यानि कि उसे सिम्पल बनाएं। दिमाग वैसे ही जटिल है जिसका पता पूर्णरूप से अभी तक नहीं चल सका है ऐसे में उसे और जटिल न बनाएं और सिम्पल रखें। अपनी सोच सिम्पल रखें। चीजों को जटिल तरीकें से न सोंचे। आपके जिंदगी का अनुभव आपके दि‍माग में जाकर बैठ गया है और वो आपकी आदतों और व्‍यवहार को प्रभावि‍त कर रहा है।

किसी चीज पर फोकस करने से और नई चीजों की प्रैक्टिस करने से आप अपने दि‍माग के कैमिकल, हार्मोनल और फि‍जि‍कल रि‍सोर्सेज को वो आदत पैदा करने में लगा सकते हैं जि‍सकी आपको जरूरत है और जिंदगी में आपको आगे बढऩे में मदद कर सकता है। अपने दिमाग को हमेशा एक्टिव रखें। समस्याओं का समाधान पाने के लिए उसे अलग-अलग एंगल से सोंचे। इन चीज़ों के माध्यम से निरंतर अपने दिमाग का विकास करें और सफलता को अपनी ओर आकर्षित करें।