8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मित्र राष्ट्र जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की प्राणघातक हमले में मौत, देखें तस्वीरों में शिजों आबे का काशी कनेक्शन

मित्र राष्ट्र जापान और भारत के गहरे संबंध हैं। खास तौर पर जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो एक तरह से गहरे मित्र रहे हैं। शिंजो आबे को लेकर प्रधानमंत्री बनारस भी आए और काशी के प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर बैठ कर न केवल गंगा आरती देखी बल्कि गंगा पूजन भी किया। कई तोहफे भी दिए उन्होंने जो आज काशी के लिए गौरव की बात हो चुकी है। काशी के ऐसे मित्र को जापान में एक सभा के दौरान गोली मार दी गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इस सूचना से काशीवासी काफी मर्माहत हैं।

3 min read
Google source verification
Shinzo Abe dies in fatal attack

दिसंबर 2015 में काशी आए थे शिंजो आबे हुई थी द्वीपक्षीय वार्ता बता दें कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे 12 दिसंबर 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग काशी दौरे पर आए थे। उस दौरान वो यहां दो दिन रुके होटल ताज गैंजेज (होटल गेटवे) में रुके। उस वक्त दोनों प्रधानमंत्री के बीच काशी सहित भारत के विकास पर लंबी चर्चा हुई थी। यहां तक कि भारत में बुलेट ट्रेन चलाने की योजना भी उसी वक्त तैयार हुई।

Shinzo Abe dies in fatal attack

दशाश्वमेध घाट की मठिया से काशी में उत्तर वाहिनी हो कर बहती मां गंगा और अर्द्धचंद्राकार घाटों की खासियत बताते पीएम नरेंद्र मोदी।

Shinzo Abe dies in fatal attack

ताज होटल से जब दोनों प्रधानमंत्री का काफिला गंगा घाट के लिए निकला तो सड़क किनारे खड़े बच्चों ने दोनों देशों के नेशनल फ्लैग हिला कर उनका स्वागत किया।

Shinzo Abe dies in fatal attack

गंगा आरती और गंगा पूजन से पहले काशी के पुरोहितों ने दोनों प्रधानमंत्री को तिलक लगाया। आशीर्वाद दिया।

Shinzo Abe dies in fatal attack

दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान जापान के पीएम शिंजो आबे ने सेल्फी भी ली और आरती तथा घाटों की तस्वीर भी अपने मोबाइल से उतारी और पीएम नरेंद्र मोदी को दिखाया। उन तस्वीरों को देख नरेंद्र मोदी भी हंस पड़े।

Shinzo Abe dies in fatal attack

काशी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की गंगा आरती शुरू हुई तो दोनों प्रधानमंत्री हाथ जोड़ कर खड़े हो गए। जब तक आरती चलती रही वो अपलक निहारते रहे।

Shinzo Abe dies in fatal attack

काशी के दशाश्वमेध घाट पर शिंजो आबे ने भारत-जापान में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की थी वो प्रकरण आज काशीवासियों को आज बरबस याद हो आया जब शिंजो आबे ने हाथ में गंगाजल लेकर भारत-जापान में सुख शांति समृद्धि की कामना की थी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गंगा में नौका विहार भी किया था।

Shinzo Abe dies in fatal attack

काशी का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर शिंजो आबे की देन काशी का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की देन है। ये शिंजो आबे का तोहफा है काशी वासियों को।