18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निशुल्क स्तन कैंसर जांच शिविर का हुआ आयोजन

वूमेंस एंपावरमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कैंसर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। वूमेंस एंपावरमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कैंसर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष सुशीला सारस्वत ने की। उन्होंने बताया कि महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए निशुल्क स्तन कैंसर जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।

डॉ मीतू जैन ने महिलाओं को स्तन कैंसर के लक्षणों, कारणों और उसके खतरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैंसर विश्वभर में मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है और यह असामान्य कोशिकाओं की वृद्धि से उत्पन्न होता है।

मुख्य अतिथि पंकज ओझा (एडिशनल कमिश्नर, फूड सेफ्टी एंड ड्रग्स कंट्रोल) ने महिलाओं को स्वस्थ खाने की आदतों और रसायनों के संपर्क में आने से बचने के उपाय बताए। एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथिगण भी मौजूद थे। जिसमें मॉडल और सोशल वर्कर ईशा कोहली, पूजा शर्मा तथा संस्था के अन्य पदाधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य संबंधी ज्ञान साझा करना था।