1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“गीता” तो आएगी, लेकिन “रमजान” की कौन कराएगा घर वापसी

पिछले दो साल से भोपाल में रह रहे पाकिस्तानी बच्चे "रमजान" के उसके देश लौटने की उम्मीद कागजों के फेर में उलझी

3 min read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Oct 23, 2015

ramjan

ramjan

नई दिल्ली। लंबे समय
से पाकिस्तान में रह रही भारत की "गीता" की वतन वापसी की खबरों के बीच मध्यप्रदेश
की राजधानी भोपाल में पिछले दो साल से रह रहे पाकिस्तानी बच्चे "रमजान" के उसके देश
लौटने की उम्मीद कागजों के फेर में उलझ कर रह गई है। मूल तौर पर कराची का रहने वाला
रमजान (15) पिछले दो साल से भोपाल की एक संस्था "आरंभ" के बाल गृह "उम्मीद" में रह
रहा है।




प्रताड़ना से तंग आकर छोड़ा था घर
बांग्लादेश में रह रहे अपने पिता और सौतेली मां की प्रताडना से तंग
आकर भारत-बांग्लादेश सीमा के रास्ते भाग कर आया रमजान देश के कई हिस्सों से होता
हुआ 22 अक्टूबर 2013 को भोपाल पहुंचा। शासकीय रेलवे पुलिस ने उसे भटकते देख उसे
आरंभ संस्था के पास पहुंचा दिया। संस्था ने उसे स्कूल में भी दाखिल कराया, पर अपनी
मां से मिलने के लिए व्याकुल रमजान ने पिछले दो महीने से स्कूल जाना भी छोड दिया
है। आरंभ की निदेशक अर्चना सहाय ने बताया कि उन्होंने विदेश मंत्रालय के पास भी
बच्चे की जानकारी पहुंचाई, लेकिन वहां से कोई मदद न मिलने के बाद 26 सितंबर को नई
दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास को इस बारे में सूचित किया।

पाकिस्तानी सरकार के जवाब का इंतजार
दूतावास ने अब
बच्चे से जुडे सभी दस्तावेज पाकिस्तान सरकार को भेज दिए हैं, जिसके बाद अब उन्हें
वहां की सरकार से बच्चे की नागरिकता संबंधी दस्तावेजों को लेकर जवाब का इंतजार है।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने पाकिस्तान के ख्यातिप्राप्त मानवाधिकार
कार्यकर्ता अंसार बर्नी से भी बच्चे के बारे में जानकारी साझा की, जिसके बाद अब
उन्होंने रमजान के नाना-नानी और दादा-दादी की नागरिकता साबित करने वाले पासपार्ट
भेजे हैं, लेकिन रमजान की मां की नागरिकता से जुड़ा कोई प्रमाणपत्र नहीं होने के
कारण अब भी उसकी वापसी को लेकर संदेह कायम है।

सोशल मीडिया के जरिए हुआ मां-बहन से संपर्क
सहाय के मुताबिक फरवरी 2014
में बच्चे के बांग्लादेश से भाग कर आने और उसका मूल तौर पर पाकिस्तानी होने का पता
चलते ही उन्होंने पुलिस प्रशासन और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, मप्र को इस बारे
में जानकारी दी, लेकिन कहीं से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने के बाद उन्होंने
सोशल मीडिया पर बच्चे की जानकारी वायरल की। सोशल मीडिया के माध्यम से ही बच्चे की
मां और बहन से संपर्क हो सका। अपने बच्चे की जल्द वापसी की कामना कर रही कराची की
मूसा कॉलोनी निवासी रमजान की मां अब उसे नियमित तौर पर फोन करती है।

छोटी
सी उम्र में सीमाओं के फेर में उलझे रमजान के अनुसार उसका पिता उसकी मां और बहन को
कराची में छोड़कर उसे लेकर बांग्लादेश चला गया। वहां सौतेली मां की प्रताड़ना के
कारण रमजान ने अपनी मां से मिलने के लिए घर छोड़ दिया और अगरतला, कोलकाता, रांची,
दिल्ली होता हुआ भोपाल पहुंच गया। सहाय ने बताया कि रमजान के पाकिस्तानी मूल का
होने के कारण सीआईडी और खुफिया ब्यूरो भी उससे पूछताछ कर चुका है, लेकिन अब रमजान
की बचपन की तस्वीरें और उसकी मां से हुए संपर्क के बाद उसकी पहचान को लेकर उन्हें
कोई संदेह नहीं बचा है।


अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी, यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उत्तरप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

image