2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैप्पी बर्थडे : वीपी सिंह के कैबिनेट में वित्त मंत्री थे मधु दंडवते

मधु दंडवते कोंकण के राजापुर क्षेत्र से लगातार पांच बार सांसद रहे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Jan 21, 2016

Madhu Dandwate

Madhu Dandwate

राजापुर। पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे मधु दंडवते का जन्म 21 जनवरी 1924 को हुआ था। वह 1970 से लेकर 1971 तक महाराष्ट्र विधानसभा के ऊपरी सदन के सदस्य रहे। 1971 से लेकर 1990 तक वह संसद सदस्य रहे। वे कोंकण के राजापुर क्षेत्र से लगातार पांच बार सांसद रहे।

जब इंदिरा गांधी और राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, उस वक्त मधु दंडवते की प्रमुख विपक्षी नेताओं में से एक थे। आपातकाल के समय उन्हें गिरफ्तार किया गया था और वह 18 महीनों तक बेंगलूरु (तब बैंगलौर) और पुणे के यर्वाडा जेल में रहे। मोरारजी देसाई की सरकार में उन्होंने रेलमंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली। रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने जनरल क्लास डिब्बों में लकड़ी के फट्टों की जगह फोम के गद्दे लगवाए। कोंकण रेलवे के लिए उन्होंने काफी मुहिम चलाई और इसके लिए उनकी गिनती इसके संस्थापकों में से एक की होती है।

जब 1989 में विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने मधु दंडवते को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी। 1990 में वह योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी रहे। 1996 से 1998 तक भी वह इस पद पर रहे। दंडवते जनता दल (एस) भी जुड़े रहे जिसका गठन पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने किया था।

मधु दंडवते ने 81 की उम्र में अंतिम सांस 12 नवंबर 2005 को मुंबई में ली। वह काफी समय से बीमार थे।

ये भी पढ़ें

image