इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर यूसुफ पठान का जन्म 17 नवंबर, 1982 को गुजरात के वडोदरा में हुआ था। युसुफ राइट हैंड बल्लेबाज और राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। युसुफ क्रिकेटर इरफान पठान के बड़े भाई हैं।
यूसुफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का डेब्यू टी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। आईपीएल में उनकी अच्छी परफॉर्मेस को देखते हुए उन्हें वन-डे टीम के लिए चुना गया, लेकिन उन्हें अपनी परफॉर्मेस दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला और युसुफ को श्रीलंका सीरीज से बाहर कर दिया गया। इस पर युसुफ ने घरेलू सर्किट में खूब मेहनत की और उन्हें फिर से इंग्लैंड वनडे के लिए चुन लिया गया।
यूसुफ ने अपने 26वें जन्मदिन पर इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर में खेलते हुए 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। यूसुफ ने पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में पहला वनडे इंटरनेशनल खेला। 2013 में ही यूसुफ की मुंबई बेस्ड फिजियोथेरेपिस्ट आफरीन से शादी हुई थी। यूसुफ के एक बेटा भी है। 2013 में युसूफ आईपीएल विजेता टीम शाहरूख की कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले और 2014 में भी शाहरूख की टीम में ही थे।