1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर के आलीशान होटल में चल रहा था हाइटेक जुआ, पुलिस ने दबिश देकर 19 जुआरियों को पकड़ा

21 मोबाइल के साथ 10.72 लाख रुपए का मशरुका हुआ जब्त

2 min read
Google source verification

शहडोल. एसपी की स्पेशल टीम सहित कोतवाली पुलिस ने शहर के गोरतरा स्थित एक होटल में दबिश देकर 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियोंं के कब्जे से 1.72 लाख रुपए नकदी व 21 मोबाइल सहित कुल 10.72 लाख का मशरुका जब्त किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि गोरतरा के यश पैलेस होटल में हाइटेक तरीके से जुआ फड़ संचालित किया जा रहा था, जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को मिली थी। जिसके बाद टीम गठित कर रात करीब 9 बजे रेड कार्रवाई की गई। जहां से शहर के अलग-अलग क्षेत्र के 19 जुआरी गिरफ्तार हुए। जो शहर के नामचीन व्यापारियों में आते हैं।

जुआ खेलते होटल मालिक का बेटा सहित 19 गिरफ्तार
पुलिस ने गोरतरा यश पैलेस में दबिश देकर महेश कुमार गुप्ता पिता रामसजीवन निवासी पुरानी बस्ती शहडोल, विशाल आसवानी पिता दौलतराम मीट मार्केट, अब्दुल वहीद पिता वसीर पुरानी बस्ती, अरुण गुप्ता पिता शिवप्रसाद निवासी पांडवनगर, प्रकाश गुप्ता पिता आरपी गुप्ता सिंधी बाजार, जीतेन्द्र परचानी पिता किशोर निवासी वार्ड 25, दीपक गुप्ता पिता रामशंकर पुरानी बस्ती, मुकेश सक्सेना पिता विश्वनाथ निवासी घरौला मोहल्ला, अनीश गुप्ता पिता गनेश गुप्ता निवासी पुरानी बस्ती, संदीप अग्रवाल पिता पुरुषोत्तम अग्रवाल निवासी पुरानी बस्ती, सुनील नामदेव पिता आरपी नामदेव निवासी घरौला मोहल्ला, बृजेश कटारे पिता सुंदरलाल निवासी पचगांव रोड पुरानी बस्ती, राजेश कुमार जैन पिता विजय चंद जैन निवासी परमट शहडोल, दिलीप अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल निवासी पुरानी बस्ती, शुभम सनपाल पिता अनिल सनपाल निवासी पांडवनगर, अंकुर पांडेय पिता राजेश पांडेय निवासी पांडव नगर, करण बजाज पिता आलम चंद बजाज निवासी बुढ़ार, अनिल मंगलानी पिता दुलाराम मंगलानी निवासी जैन कालोनी शहडोल व शुभम जसवानी पिता विजय जसवानी होटल मालिक निवासी नेहरू कालोनी को पुलिस ने जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।

रविवार को सजता था जुआ फड़
होटल में रविवार को जुआ का बड़ा फड़ सजता था, जिसमें शहर सहित आसपास के क्षेत्र के लोग भी दाव लगाने आते थे। होटल में जुआ फड़ चलने की जानकारी पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी। रविवार की शाम से ही बुढ़ार व शहडोल के कई बड़े व्यापारी यहां पहुंचकर दाव लगा रहे थे, तभी पुलिस ने दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

कई जुआ फड़ सक्रिय कोयलांचल में नहीं हो रही कोई कार्रवाई
शहर के हृदय स्थल में जुआ का बड़ा कारोबार संचालित किया जाता है। जहां शहर के बड़े कारोबारी सहित आसपास के लोग पहुंचते हैं। इसके अलावा शहर में महज 5 किमी. दूर जमुई में रसूख के दम जुआ फड़ संचालित किया जाता है। जहां हर रोज लाखों रुपए का दावं लगाया जाता है। जमुई में काफी दिनों से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इसके साथ ही शारदा ओसीएम की पहाड़ी जंगल में जुआ फड़ अधिकारियों की शह में चल रहा है। जगह बदल बदल कर जनप्रतिनिधि का रिश्तेदार जुआ चलवा रहा है। इसके साथ ही अमलाई व चचाई में भी जुआ फड़ चल रहा है। दोनों फड़ में कई जिलों से लोग आते हैं। इसी तरह सिंहपुर में भी फड़ चल रहा है।

इनका कहना है
होटल में बड़े स्तर पर जुआ खिलाने की जानकारी मिल रही थी, दबिश देकर होटल मालिक सहित 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है।
रविन्द्र तिवारी, कोतवाली टीआई