कोटा. टैक्स बार एसोसिएशन की ओर
से मंगलवार को जीएसटी व सेवाकर प्रावधानों पर रोटरी बिनानी सभागार में
सेमिनार आयोजित की गई, इसमें कर विशेषज्ञों ने जीएसटी लागू होने पर
उपभोक्ताओं व व्यापारियों को होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी।
सेमिनार में कर प्रावधानों की जानकारी दी
कोटा. टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को जीएसटी व सेवाकर प्रावधानों पर रोटरी बिनानी सभागार में सेमिनार आयोजित की गई, इसमें कर विशेषज्ञों ने जीएसटी लागू होने पर उपभोक्ताओं व व्यापारियों को होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी।
जयपुर से आए सीए जतिन हरजाल ने कहा कि जीएसटी विधेयक पारित होने के बाद केन्द्र सरकार कॉउन्सिल का गठन करेगी और जीएसटी कानून और अधिनियम पारित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी वस्तुएं खरीदने वाले व्यापारियों को इनपुट नहीं मिलता है। ज्यादातर वस्तुओं पर एक्साइज ड्यूटी लगी रहती है। जीएसटी लागू होने पर सभी व्यापारियों को इनपुट मिलेगा। इससे दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम भी कम होंगे।
जीएसटी उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी साबित होगा। जयपुर के सीए यश ढड्ढा ने सेवाकर के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट ओम बड़ौदिया व सचिव प्रमेश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।