
बच्चों के लिए उपयोगी हो सकता है इंटरनेट
जयपुर.
इंटरनेट के प्रयोग और दुरुपयोग के बीच बढ़ती आशंकाओं के कारण अभिभावक बच्चों को इंटरनेट से दूर रहने की हिदायत देते हैं। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों को डिजिटल दुनिया में आ रहे सकारात्मक बदलावों से जुडऩे के लिए प्रेरित करें। आज बच्चे इंटरनेट के सबसे बड़े यूजर हैं। बच्चों को यदि इसको सही ढंग से उपयोग करना सिखाया जाए तो इंटरनेट उनके लिए वरदान साबित हो सकता है। उनका कौशल और रुचि को नई पहचान दे सकता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि डिजिटल पर गलत मौजूदगी के लिए इसका प्रबंधन जिम्मेदार है। बेस्ट फुटप्रिंट फॉरवर्ड प्रॉजेक्ट ने बच्चों के इंटरनेट इस्तेमाल करने के तरीकों का अध्ययन किया। इसके लिए 10 से 12 वर्ष के 33 बच्चों का फोकस ग्रुप बनाया गया। फोकस ग्रुप के विश्लेषण में पता चला कि बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षित रखने की रणनीति है, लेकिन उन्हें सकारात्मक इस्तेमाल के लिए और मार्गदर्शन की आवश्यकता है। जैसे इंटरनेट पर सुरक्षा संबंधी हिदायतों के साथ ही बच्चों को संगीत, लेखन, क्रिएटिव आइडियाज, डिजिटल कलाकृति और अन्य कौशलपूर्ण कार्य सिखाए जा सकते हैं, जो उनके लिए उपयोगी होगा।
इन बातों का ध्यान रखें
-अभिभावक पहले यह तय करें कि बच्चे के लिए इंटरनेट का कितना इस्तेमाल जरूरी है।
-अभिभावक अपनी मौजूदगी में इंटरनेट का इस्तेमाल करने दें
-ऐसे ऐप्स, गेम और गतिविधियों पर नजर रखें, जिनको बच्चा ज्यादा समय देता है।
-बच्चों के डिजिटल फुटप्रिंट (इस्तेमाल की गई साइट्स) पर नजर रखें।
-प्रौद्योगिकी और ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में हुए बदलावों को समझाएं।
-एजुकेशन और रिसर्च के प्लेटफॉर्म से जुडऩे के लिए प्रेरित करें।
आंकड़ों पर एक नजर
-4.4 अरब इंटरनेट यूजर्स हैं दुनिया में, एक वर्ष में 9 फीसदी बढ़े। सबसे अधिक 95 फीसदी उत्तरी अमरीका व उ. यूरोप में बढ़े
-62.7करोड़ इंटरनेट यूजर्स भारत में। इनमें 25.1 करोड़ ग्रामीण उपभोक्ता
-7 करोड़ बच्चे भारत में करते हैं इंटरनेट का इस्तेमाल
बच्चों के लिए उपयोगी कुछ ऐप्स
-अमेजन किंडल
-क्लास डोजो
-क्रैम डॉट कॉम
-ड्यूओलिंगो
-ड्रेगन बॉक्स सीरीज
-गूगल क्लासरूम
-खान एकेडमी
-पॉकेट कोड
Published on:
08 Dec 2019 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
