4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर के एक्सपर्ट करेंगे निरीक्षण, नए इंटकवेल में नहीं भर पा रहा पानी, पुराने को जोडकऱ शहर में कर रहे जलापूर्ति

पुराने इंटेकवेल में खराबी आई तो नगर पालिका के पास नहीं है कोई वैकल्पिक व्यवस्था

2 min read
Google source verification

शहडोल. नगर में इन दिनों जलापूर्ति भगवान भरोसे चल रही है। सरफा के 7 पिलर बहने के बाद नए इंटेकवेल ने काम करना बंद कर दिया है। पुराने इंटेकवेल से जोडकऱ नगर में पानी सप्लाई की जा रही है। ऐसे में पुराने इंटेकवेल में दबाव बढ़ गया है। नगर में भी 70 फीसदी जल सप्लाई ही नगर पालिका कर पा रही है। फिलहाल कोई और वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है, जिससे कि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके। नगर पालिका की माने तो नए इंटेकवेल में अभी डेढ़ से दो माह तक का समय लग जाएगा। इस बीच किन्ही कारणों से पुराने इंटेकवेल ने भी जवाब दे दिया तो नगर में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ जाएगी। उल्लेखनीय है कि लगभग एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश के चलते सरफा डैम के 7 पिलर पानी के तेज बहाव में बह गए थे। इसके चलते नए इंटेकवेल तक पानी ही नहीं पहुंच पा रहा है। इसमें सुधार के लिए सबसे पहले पानी कम होना आवश्यक है। अभी फिलहाल डैम के ऊपर से पानी बहाव होने के कारण पानी रोकने कोई उपाय किए जा सकेंगे।

जबलपुर से आएंगे विशेषज्ञ, इसके बाद कराएंगे मरम्मत
सरफा डैम के बहे हुए पिलरों के मरम्मत में अभी डेढ़ से दो माह का समय लगेगा। फिलहाल नगर पालिका ने जबलपुर से एक्सपर्ट को बुलाया है। एक्सपर्ट के निरीक्षण के बाद ही यह तय हो पाएगा कि इसमें कैसे कार्य कराना है। एक्सपर्ट के निरीक्षण के बाद पानी कम होने पर इसके मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।

जमी हुई है सिल्ट, नहीं हो पाता जल भराव
जानकारी के अनुसार सरफा डैम से सिल्ट निकालने का काम अब तक नहीं हुआ है। सिल्ट जमा होने की वजह से डैम की भराव क्षमता कम हो गई है। डैम से लगभग 1 लाख 80 हजार क्यूबिक मीटर सिल्ट निकालनी है। इसके लिए नगर पालिका ने टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। बारिश के बाद सिल्ट निकालने का काम प्रारंभ किया जाएगा। इससे बांध की भराव क्षमता बढ़ जाएगी।

कड़ी शटर खोलने पर पाइप से नहीं पहुंचता पानी
नगर पालिका के विशेषज्ञों की माने तो सरफा में जो नया इंटेकवेल बनाया गया है उसके लिए सही स्थल का चयन नहीं किया गया है। यह इंटेकवेल ऊंचाई में होने की वजह से कड़ी शटर खोलने पर पाइप से पानी नहीं पहुंच पाता है। इस वजह से इसके बनने के बाद से आज दिनांक तक कड़ी शटर नहीं खोली गई। कड़ी शटर न खुलने की वजह से जलभराव ज्यादा हो गया और डैम के पिलर बह गए।