
jammu kashmir : 17 साल से ऊपर की आयु वर्ग की पुरुषों की प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहे विजेता को सम्मानित करते जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा। विजेता को पचास हजार रुपए की राशि का चेक प्रदान किया गया।

jammu kashmir : जूनियर गल्र्स अंडर 17 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही विजेता को पुरस्कार राशि का चेक भेंट करते जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा।

सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित प्रतिभागी। इस दौरान आयोजित सभा को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा संबोधित किया और प्रतियोेगिता में भाग लेने वालों की हौसला अफजाई की।

उपराज्यपाल ने विजेताओं को सम्मानित किया तथा प्रतिभागियों के उत्साह तथा एकता की भावना की सराहना की। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से 5500 से अधिक साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया।