23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाठकों की जुबां पर छा रहा बासनी पत्रिका

-बासनी पत्रिका के फेसबुक पेज कॉन्टेस्ट पर विजेता प्रतिभागी बोले, राजस्थान पत्रिका के बासनी कार्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह

2 min read
Google source verification
Jodhpur : Basni Patrika Best Photo Contest Winners

बासनी(जोधपुर).
बीते दो साल में बासनी पत्रिका ने पाठकों के बीच खास पहचान बनाई है। सोशल साइट से लेकर पाठकों की जुबां पर अब बासनी पत्रिका का नाम छा रहा है। यह विचार बासनी पत्रिका से जुड़े पाठकों ने व्यक्त किए।
बासनी पत्रिका फेसबुक पेज की ओर से आयोजित करवा चौथ बेस्ट फोटो कॉन्टेस्ट व दिवाली बेस्ट फोटो कॉन्टेस्ट के विजेताओं को शुक्रवार को सरस्वती नगर स्थित बासनी पत्रिका कार्यालय में पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान विजेताओं ने कहा कि खबरों से हरपल अपडेट रहने के लिए अब उन्हें किसी और माध्यम की जरूरत नहीं पड़ती। क्योंकि अब टीवी न्यूज, लाइव अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज तक बासनी पत्रिका के फेसबुक पेज पर मिल जाती है। साथ ही बासनी के हाइपर संस्करण में बासनी, सांगरिया, कुड़ी, चौपासनी, पाल रोड, पाली रोड, बोरानाडा, लूणी क्षेत्र की तमाम अच्छी खबरें मिल रही है। इस मौके पर मुख्य अतिथि अर्हम् ज्वैलर्स सरदारपुरा के प्रो. दीपक मोदी ने भी बासनी पत्रिका के सामाजिक सरोकार कार्यक्रमों की सराहना की। करवा चौथ बेस्ट फोटो कॉन्टेस्ट के प्रथम विजेता अनिता व अशोक राठौड़, द्वितीय सोनल हर्ष व जितेन्द्र हर्ष, तृतीय मीनाक्षी व अंकित अरोड़ा को पुरस्कार दिए गए। इसी प्रकार से दिवाली बेस्ट फोटो कॉन्टेस्ट में बिनल मालवीय व भंवर मालवीय को प्रथम, कैलाश विश्नोई को द्वितीय, रेणु जोशी को तृतीय तथा दीपिका जाजू को विशेष पुरस्कार दिया गया। कॉन्टेस्ट का संचालन लियायकत अली व अभिनवसिंह चौहान ने किया। सम्पादकीय प्रभारी के. आर. मुण्डियार ने सभी विजेताओं व आगुंतकों का आभार जताया।

----------------------------------------------------

बासनी पत्रिका ने पाठकों के बीच खास पहचान बनाई है। सोशल साइट से लेकर पाठकों की जुबां पर अब बासनी पत्रिका का नाम छा रहा है। यह विचार बासनी पत्रिका से जुड़े पाठकों ने व्यक्त किए।
बासनी पत्रिका फेसबुक पेज की ओर से आयोजित करवा चौथ बेस्ट फोटो कॉन्टेस्ट व दिवाली बेस्ट फोटो कॉन्टेस्ट के विजेताओं को शुक्रवार को सरस्वती नगर स्थित बासनी पत्रिका कार्यालय में पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान विजेताओं ने कहा कि खबरों से हरपल अपडेट रहने के लिए अब उन्हें किसी और माध्यम की जरूरत नहीं पड़ती।