
हिसार तक जाएगी कोटा-जयपुर एक्सप्रेस
यात्रियों की मांग पर रेलवे ने कोटा-जयपुर-कोटा त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का हिसार तक विस्तार किया है। स्पेशल रेलसेवा गाड़ी संख्या 04735 को सांसद राहुल कस्वा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह गाड़ी सप्ताह में तीन दिन वाया चूरू और चार दिन वाया लोहारू चलाई जाएगी। सांसद राहुल कसवा ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से क्षेत्र के पढ़ने वाले लोगों को बहुत फायदा होगा और आवागमन भी सुलभ होगा, इसके लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में कुछ और ट्रेनें चुरू जिले को मिलने वाली है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वाणिज्य मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि यह ट्रेन रोजाना कोटा से देर रात 12 बजकर 5 मिनट पर चलकर जयपुर सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी, यहां से 5 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर सप्ताह में चार दिन वाया सीकर, लोहारू होते हुए हिसार दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। सप्ताह में तीन दिन वाया सीकर, चूरू होते हुए दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर हिसार पहुंचेगी।
वापसी में यह गाड़ी हिसास से शाम 4 बजकर 40 मिनट पर चलकर सप्ताह में तीन दिन वाया चूरू, सीकर होते हुए जयपुर देर रात 12 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी, वहीं 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और कोटा सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। सप्ताह में चार दिन वाया लोहारू, सीकर होते हुए जयपुर देर रात 12 बजकर 20 मिनट पर आकर 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी व कोटा सुबह 5 बजकर 20 मिनट बजे पहुंचेगी। इस रेलसेवा में कोटा-जयपुर के बीच ठहराव वाले स्टेशनों सहित वाया सीकर, चूरू, सादुलपुर, सिवानी और वाया लोहारू सीकर ठहराव होगा।
Published on:
17 Jan 2020 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
