29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा कौशल को विकसित करेगा मॉडल करियर सेंटर, मिलेंगे रोजगार के अवसर

केन्द्र सरकार ने रोजगार कार्यालयों को मॉडल करियर सेंटर के रूप स्थापित किया गया है। इसके पहले चरण में देश के 100 रोजगार कार्यालयों को चयनित किया गया था

3 min read
Google source verification
bjp gwalior

ग्वालियर। केन्द्र सरकार ने रोजगार कार्यालयों को मॉडल करियर सेंटर के रूप स्थापित किया गया है। इसके पहले चरण में देश के 100 रोजगार कार्यालयों को चयनित किया गया था, जिसमें ग्वालियर भी शामिल था। अब इन रोजगार कार्यालयों को मॉडल करियर सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है।

इसके जरिए न सिर्फ युवा कौशल निखरेगा, बल्कि बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सृजन करने के अवसर भी बढ़ेंगे। यह बात के न्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 52 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से हुए कामों का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कही।

उन्होंने प्रदेश के उद्योग मंत्री से आग्रह किया कि नई गारमेंट पॉलिसी की घोषणा ग्वालियर में ही राष्ट्र स्तरीय सम्मेलन आयोजित करके की जाए। तोमर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में ग्वालियर का इतिहास स्वॢणम रहा है, अब दोबारा से औद्योगिक विकास के मामले में अव्वल बनाना है। उद्योग विकसित करने के लिए गारमेंट पार्क, स्टोन पार्क, प्लास्टिक पार्क आदि प्रयास जारी हैं। इनके बनने के बाद रोजगार के नए संसाधन विकसित होंगे। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे इकाईयां स्थापित करें।


रविवार को टैक्सटाइल इन्क्यूबेशन सेंटर के शिलान्यास सहित अन्य कामों का लोकार्पण किया गया। मुरैना रोड स्थित गारमेंट पार्क में लोकार्पण समारोह हुआ। इससे पहले सीपी कॉलोनी स्थित पुरानी लेदर फैक्ट्री परिसर में १५ करोड़ ७२ लाख रुपए की लागत से बनने वाले टैक्सटाइल इंक्यूबेशन सेंटर का शिलान्यास हुआ। समारोह में महापौर विवेक शेजवलकर, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, कलेक्टर राहुल जैन, आईआईडीसी के एमडी सतेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

जल्द लागू होगी नई पॉलिसी

प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित करने के लिए लगातार इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हो रहा है। इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। बिजली के मामले में प्रदेश को सरप्लस स्टेट बनाया जा चुका है। इंडस्ट्री स्थापना के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री तोमर की वजह से ग्वालियर में कई बड़ी योजनाएं शुरू हो रही हैं। एकेवीएन द्वारा किए जा रहे कामों के बेहतर परिणाम आने वाले समय में मिलने लगेंगे। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार गारमेंट व्यवसाईयों के लिए गारमेंट पॉलिसी लागू करेगी। इसके लिए राज्य स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस पॉलिसी के आने से बेहतर सुविधाएं हासिल होने लगेंगीं। केन्द्र और राज्य सरकार के आपसी सहयोग से क्षेत्र विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं।

लोकार्पित

16 करोड़ की लागत से रेडीमेड गारमेंट, 15 करोड़ की लागत से प्रशिक्षण और डिजाइन भवन, 2 करोड़ की लागत से विद्युत सब स्टेशन, ६६ लाख की लागत से चिरवाई इंडस्ट्रियल एरिया में जल प्रदाय।


शिलान्यास
15 करोड़ रुपए से टैक्सटाइल इंक्यूबेशन सेंटर बनेगा, १ करोड़ की लागत से चिरवाई इंडस्ट्रियल एरिया में सीमेंट कांक्रीट सड़क और नाली बनेगी, 45 लाख रुपए की लागत से रोजगार कार्यालय में मॉडल करियर सेंटर बनेगा।


इन्क्यूबेशन
15 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है, इस सेंटर में रेडीमेड गारमेंट निर्माण से जुड़े उद्यमियों को अत्याधुनिक मशीनों सहित अन्य संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।


सेंटर के निर्माण में नेशनल फैशन टैक्नोलॉजी इंस्टीटयूट को नॉलेज पार्टनर बनाया गया है। सेंटर का भवन लगभग 1.337 हैक्टेयर में बनेगा। इसकी बिल्डिंग चार मंजिला होगी और भवन का क्षेत्रफल ६ हजार वर्गमीटर है। फरवरी 2018 तक यह काम पूरा होने का अनुमान है।


"बानमोर में फायर स्टेशन की स्थापना जल्द की जाए, प्रदेश के उद्योग मंत्री को चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ज्ञापन सौंपा"

रेडीमेड पार्क गदाईपुरा में लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल से मुलाकात कर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। चैंबर पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बानमोर में फायर स्टेशन की स्थापना, तानसेन नगर औद्योगिक एरिया सहित बाराघाट महाराजपुरा में सड़कों और बिजली की सुविधा के लिए शीघ्र कार्य प्रारंभ, मालनपुर में निजी बोर पर लिए जाने वाले शुल्क को समाप्त करने, रेडीमेड पार्क में हितग्राहियों से आसान किश्तों में पैसे लेने, नगर निगम संपत्ति कर से औद्योगिक एरिया को मुक्त रखने, लोहामंडी के हितग्राहियों को उनकी भूमि का आवंटन करने आदि समस्याओं को हल करने की मांग की है। इस पर उद्योग मंत्री ने तत्काल आईआईडीसी के एमडी सतेन्द्र सिंह को निर्देशित किया कि बानमोर के फायर स्टेशन और तानसेन नगर औद्योगिक एरिया की सड़कों के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में चैंबर अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, मानसेवी सचिव डॉ.प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त मानसेवी सचिव जगदीश मित्तल, कमल शर्मा, ललित गुप्ता, संजय धवन, अशोक प्रेमी आदि शामिल थे।