scriptअभी गया नहीं है मानसून, बस ब्रेक लिया है… इस दिन से फिर शुरू हो जाएगी ताबड़तोड़ बारिश, कर लें सुरक्षा के इंतजाम | Monsoon has not gone yet, it has just taken a break, heavy rain will start again from this day, make arrangements for safety | Patrika News
खास खबर

अभी गया नहीं है मानसून, बस ब्रेक लिया है… इस दिन से फिर शुरू हो जाएगी ताबड़तोड़ बारिश, कर लें सुरक्षा के इंतजाम

Rain Update Rajasthan: मौसम विभाग की मानें तो आने वाले चार पांच दिन बारिश नहीं है लेकिन उसके बाद बारिश का एक दौर और आना है जो आखिरी साबित होगा। यह दौर करीब पांच से सात दिन का हो सकता है।

जयपुरSep 14, 2024 / 08:56 am

JAYANT SHARMA

Rain Update Rajasthan: राजस्थान में इस बार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और करीब साठ फीसदी से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जुलाई से बारिश का दौर लगभग लगातार जारी है। लेकिन अब बारिश के दौर पर लंबा ब्रेक लग रहा है। आज से करीब पांच दिन तक राजस्थान के किसी भी शहर में बारिश का दौर नहीं है। कुछ इलाकों में लोकल सिस्टम बनने के कारण हल्की बारिश जरूर संभव है, लेकिन इस सिस्टम के अलग और बारिश नहीं हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले चार पांच दिन बारिश नहीं है लेकिन उसके बाद बारिश का एक दौर और आना है जो आखिरी साबित होगा। यह दौर करीब पांच से सात दिन का हो सकता है।
बंगाल की खाड़ी से फिर बन रहा सिस्टम…

बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बना है जो धीरे – धीरे आगे बढ़ रहा हैं। इस सिस्टम के चलते अब 19 तारीख से मानसून संबधी गतिविधी फिर से शुरू होगी जो पांच से सात दिन चलेगी। इस बार राजस्थान में इतनी बारिश हुई है कि करीब बीस जिलों में साठ फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा सभी जिलों में औसत बारिश का कोटा पूरा हो चुका है।
साठ फीसदी से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है इस बार प्रदेश में

अभी तक प्रदेश में 625.50 एमएम बारिश हो चुकी है। वहीं बांधों के भरने की बात करें तो 12900 एम क्यूसेक पानी की जरूरत है बांधों को पूरा भरने में, इसकी एवज में अब तक 10913 एम क्यूसेक पानी आ चुका है बाधों में। पांच से सात दिन की बारिश में यह जल स्तर और बढ़ना तय है।

Hindi News / Special / अभी गया नहीं है मानसून, बस ब्रेक लिया है… इस दिन से फिर शुरू हो जाएगी ताबड़तोड़ बारिश, कर लें सुरक्षा के इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो