
राजसमंद एसीबी की हत्थे चढ़ा धर्मसिंह महावर
देवगढ़. एसीबी की राजसमंद इकाई की ओर से सोमवार को देवगढ़ के धर्म सिंह महावर सहायक अभियंता को परिवादी से 1500 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की राजसमंद इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मोबाईल टॉवर में बिजली का कनेक्शन लगाने की एवज में धर्म सिंह महावर सहायक अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वृत - देवगढ़ जिला राजसमंद द्वारा 2 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है ।
इस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी राजसमंद इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अनूप सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही कर धर्म सिंह महावर पुत्र रामजीलाल निवासी विराट नगर कॉलोनी सिंह शी डेयरी के पास थाना अलवर गेट अजमेर हाल सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वृत - देवगढ़ जिला राजसमंद को परिवादी से 1500 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
Published on:
11 Jul 2023 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
