25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Panchayat Election 2020 : पहले चरण में 93 लाख से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट, ये दस्तावेज लाना होगा जरूरी

पंचायती राज चुनाव : पहले चरण के चुनाव शुक्रवार को, 93 लाख 20 हजार 684 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें से 48 लाख 49 हजार 232 पुरुष और 44 लाख 71 हजार 405 महिलाएं व 47 अन्य मतदाता शामिल

2 min read
Google source verification
a3_1.jpg

जया गुप्ता / जयपुर। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में पंच-सरपंच पदों के पहले चरण के चुनाव शुक्रवार को होंगे। राज्य के 87 पंचायत समिति की 2726 ग्राम पंचायतों के 26800 वार्डों में शुक्रवार को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा। सरपंच पदों के लिए शुक्रवार को ही मतगणना करवाई जाएगी। उप सरपंच के लिए चुनाव 18 जनवरी को करवाया जाएगा। 87 पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 93 लाख 20 हजार 684 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। जिनमें से 48 लाख 49 हजार 232 पुरुष और 44 लाख 71 हजार 405 महिलाएं व 47 अन्य मतदाता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Panchayat Election 2020: 329 पोलिंग पार्टियों ने संभाला मोर्चा, मतदान केंद्रों की रखी जाएगी कड़ी निगरानी


राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव में 11 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों के माध्यम से चुनाव करवाए जाएंगे। सभी संस्थाओं के चुनाव में लगभग 30 प्रतिशत मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं। आयुक्त ने कहा कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Panchayat Election : 2726 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को चुनाव, उससे पहले आई यह खबर

इनके अभाव में 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), मनरेगा जॉब कार्ड, सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की ओर से अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा या आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश या विधवा पेंशन आदेश आदि में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : पूनिया अगले तीन दिन दिल्ली में, वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात, नई कार्यकारिणी पर होगा विचार विमर्श