31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कविता-जाने कैसी धुंध हुई है

कविता

2 min read
Google source verification
कविता-जाने कैसी धुंध हुई है

कविता-जाने कैसी धुंध हुई है

संतोष जोशी
जाने कैसी धुंध हुई है,धुआं-धुआं सा सारा मंजर।
संदेहों से घिरा हुआ मन,तनहा तनहा डरा डरा है।
ईमान यहां लाचार हो गया, बेईमानी है सब पर भारी।
उसूल हुए सारे बेमानी, बीते दिन की बात हो गई।
रात-दिन मेहनत करके भी, खाली हाथ रहे मेहनतकश।
फले बहुत अधर्मी सारे, जाने क्या प्रतिमान हो गए।
चारों तरफ ढोंगी फिरते हैं, बगुले-भगत बने हैं सारे,
कब तक मछली बची रहेगी, बगुलाओं का राज हो गया।
नहीं भरोसा रहा किसी पर, जानें कैसी बेचैनी है।
घडिय़ाली आंसू टपकाते,नेताओं का राज हो गया।
मैं तो रहा सदा रहा नास्तिक,प्यार ही मेरा था एक मजहब।
मजहबी उन्माद चला यूं, इन्सा से बुत खास हो गया।

पढि़ए एक और कविता

धूप का एक टुकड़ा
प्रतिभा शर्मा

हमारे हृदयों में हूक के जो आक्रोश उठेंगे
वे उन पैरों की धूल के गुबार होंगे
जो इस धरती को नापते-नापते पस्त हो गए

हमारे आस्तांचलों में जो दिन उगेंगे
वे उन सपनों के सूरज होंगे
जो इस वायुमंडल को तापते-तापते अस्त हो गए

हमारे आसमानों में खीझा के जो बादल घुमटेंगे
वे उन सांसों की भाप के उठाव होंगे
जो इस धरती पर दम भरते-भरते जब्त हो गए

इनके दुखों को दुख की नदी में बहा दो
और सपनों की मछलियों को सुख की नदी से खींच लो

इनकी धूप को जाल में उलझने मत दो
सूरज को सिक्का बना पल्लू की कोर में गांठ लेने दो

धूप का एक टुकड़ा
नदी की एक आस
काफी है इनके कलेवे में

दुपारी का आटा
ये अपनी गरीबी में गीला नहीं होने देंगे
बस तुम अपनी थोथी दिलासाओं का लोटा
इनकी परात में ढुलकने मत दो

इनके लगावण का सूखा कांदा
आमद की सबसे ऊपरी शाख पर टंगा है
बर्गर के एक बड़े होर्डिंग में मुझे
इनके सपनों का कचूमर और रक्त की
सांस दिखाई देती है
बस इनके हाथ की रोटी को तुम पटरी पर उछलने मत दो

अभी सूखती हड्डियों का ईंधन बाकी है इनकी देहों में
बस तुम इनके अंगारों को भोभर मत होने दो
बड़ी देर से इनके चूल्हों में जोत जली है