
अलवर.
जिला पुलिस की ओर से ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है, लेकिन साइबर ठग फिर भी बाज नहीं आ रहे। अलवर में साइबर फ्रॉड का जाल नहीं सिमट पा रहा। साइबर ठगी के लगातार बड़े मामले सामने आ रहे हैं।
हाल ही शहर के सूर्यनगर निवासी भगवानदास से पुत्र सुभाष से साइबर ठगों ने एशियन पेंट की डीलरशिप के नाम पर एक व्यक्ति से 4.75 लाख रुपए का ऑनलाइन फ्राॅड कर डाला। इस सम्बन्ध में पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया। राम वाटिका शांतिकुंज निवासी प्रहलाद दीक्षित के व्हाट्स-एप पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का मैसेज आया। शातिर ठग ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 25 लाख रुपए की साइबर ठगी की। करीब दो माह पहले पहले शहर के अपनाघर शालीमार निवासी एक महिला से ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर एक करोड़ रुपए का साइबर ठगी को अंजाम दे डाला। वहीं, अलवर शहर 28 वर्षीय एक महिला से सोशल मीडिया के माध्यम से शातिर ठग ने दोस्ती की और 23 लाख रुपए का फ्रॉड कर डाला।
वहीं, अलवर जिला पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पिछले करीब दो माह में 70 से ज्यादा साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ 40 से ज्यादा प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 10 हजार से ज्यादा फर्जी मोबाइल सिम और आईएमईआई नम्बरों को ब्लॉक कराया गया है।
Published on:
10 Aug 2024 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
