scriptपुलिस ऑपरेशन एंटी वायरस तो चला रही, नहीं सिमट रहा साइबर फ्रॉड का जाल | Patrika News
खास खबर

पुलिस ऑपरेशन एंटी वायरस तो चला रही, नहीं सिमट रहा साइबर फ्रॉड का जाल

जिला पुलिस की ओर से ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है, लेकिन साइबर ठग फिर भी बाज नहीं आ रहे। अलवर में साइबर फ्रॉड का जाल नहीं सिमट पा रहा। साइबर ठगी के लगातार बड़े मामले सामने आ रहे हैं।

अलवरAug 10, 2024 / 12:05 pm

Umesh Sharma

अलवर.

जिला पुलिस की ओर से ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है, लेकिन साइबर ठग फिर भी बाज नहीं आ रहे। अलवर में साइबर फ्रॉड का जाल नहीं सिमट पा रहा। साइबर ठगी के लगातार बड़े मामले सामने आ रहे हैं।
हाल ही शहर के सूर्यनगर निवासी भगवानदास से पुत्र सुभाष से साइबर ठगों ने एशियन पेंट की डीलरशिप के नाम पर एक व्यक्ति से 4.75 लाख रुपए का ऑनलाइन फ्राॅड कर डाला। इस सम्बन्ध में पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया। राम वाटिका शांतिकुंज निवासी प्रहलाद दीक्षित के व्हाट्स-एप पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का मैसेज आया। शातिर ठग ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 25 लाख रुपए की साइबर ठगी की। करीब दो माह पहले पहले शहर के अपनाघर शालीमार निवासी एक महिला से ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर एक करोड़ रुपए का साइबर ठगी को अंजाम दे डाला। वहीं, अलवर शहर 28 वर्षीय एक महिला से सोशल मीडिया के माध्यम से शातिर ठग ने दोस्ती की और 23 लाख रुपए का फ्रॉड कर डाला।
यह भी पढ़ें
-

अस्पताल की लापरवाही, मरीज की जांच किए बिना ही दूसरे ग्रुप का ब्लड चढ़ाया

अब तक 70 से ज्यादा ठग दबोचे

वहीं, अलवर जिला पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पिछले करीब दो माह में 70 से ज्यादा साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ 40 से ज्यादा प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 10 हजार से ज्यादा फर्जी मोबाइल सिम और आईएमईआई नम्बरों को ब्लॉक कराया गया है।

Hindi News/ Special / पुलिस ऑपरेशन एंटी वायरस तो चला रही, नहीं सिमट रहा साइबर फ्रॉड का जाल

ट्रेंडिंग वीडियो