18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छाबड़ा ने बताई शराबबंदी की प्रक्रिया,अनशन व धरना दे रहे लोगों से की भेंट

देश भर में शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलन कर रही पूजा भारती छाबड़ा रामदेवरा पहुंची तथा यहां धरना व अनशन कर रहे लोगों से मुलाकात की।

2 min read
Google source verification
jaisalmer

छाबड़ा ने बताई शराबबंदी की प्रक्रिया,अनशन व धरना दे रहे लोगों से की भेंट

जैसलमेर/रामदेवरा. देश भर में शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलन कर रही पूजा भारती छाबड़ा रामदेवरा पहुंची तथा यहां धरना व अनशन कर रहे लोगों से मुलाकात की। गौरतलब है कि शराबमुक्त रामदेवरा संघर्ष समिति की ओर से रामदेवरा में शराबबंदी करने और सूखाक्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर गत 14 दिनों से धरना दिया जा रहा है। गत दो दिनों से समिति के अध्यक्ष आनंदसिंह, खेतमल शर्मा व घनश्याम चारण की ओर से अनशन किया जा रहा है। देशभर में शराबबंदी की मांग का नेतृत्व कर रही पूजा भारती छाबड़ा मंगलवार को यहां पहुंची। उन्होंने धरनार्थियों से मुलाकात कर शराबबंदी की मांग के लिए किए जा रहे आंदोलन को लेकर उनका आभार जताया। उन्होंने धरने का समर्थन करते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने दो घंटे तक धरनास्थल पर रुककर ग्रामीणों की बात सुनी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के नियमानुसार शराबबंदी के लिए मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाती है। उन्होंने शराब की दुकानों को बंद करवाने, मतदान की प्रक्रिया, सूखाक्षेत्र घोषित करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया में यदि 51 फीसदी मतदान शराब के विरोध में हो जाए, तो रामदेवरा को सूखाक्षेत्र घोषित किया जा सकता है। उन्होंने धरनार्थियों को गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने की बातकही। इस मौके पर सरपंच भूरीदेवी मीना, राव किशोरसिंह, समंदरसिंह तंवर, डॉ.अनिल विश्रोई, हीरालाल विश्रोई, व्यापार संघ अध्यक्ष आसूसिंह, श्रीवल्लभ शर्मा, सवाईसिंह, प्रेमसिंह, उम्मेदसिंह, कांति बापू, मनोहरसिंह, चैनसिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

मोबाइल एप से होगा फसल कटाई प्रयोग
जैसलमेर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आगामी मौसम रबी वर्ष 2018-19 में फसल कटाई प्रयोगों को मोबाइल एप के माध्यम से सम्पादित करने का निर्णय लिया गया है । इस संबंध मे जिला मुख्यालय पर स्थित सभागार में फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण डॉ.बृजलाल मीणा की अध्यक्षता में हुआ। प्रशिक्षण के प्रारंभ में उपस्थित तहसील जैसलमेर व फतेहगढ़ के तहसीलदार, नायब तहसीलदार व भू.अभिलेख निरीक्षक, पटवारियों व कृषि पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए कि इस वर्ष मोसम रबी मे माबाइल एप से ही फसल कटाई प्रयोग संपादित किए जाने हैं। इस क्रम में एचडीएफसी अर्गो के प्रतिनिधि होशियारसिंह चौहान ने संभागियों को मोबाइलएप का लाइव डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि जो कार्मिक अभी तक तक नोडल अधिकारी के माध्यम से पंजीयन नही हुए हैं, वे तत्काल पंजीयन के लिए आवेदन कर सकेेंगे।