31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन: यात्रियों को जाना होगा एफओबी से, रैलिंग लगा खुला रास्ता किया बंद

- रेलवे प्रशासन यात्रियों से कर रहा समझाइश

less than 1 minute read
Google source verification
Railway Station: Passengers will have to go through FOB, railings have been installed and the open path has been closed

रेलवे स्टेशन: यात्रियों को जाना होगा एफओबी से, रैलिंग लगा खुला रास्ता किया बंद

धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर अगर जाना है तो अब यात्रियों को इधर-उधर से नहीं बल्कि नवीन एफओबी से ही जाना होगा। रेलवे प्रशासन ने निर्माण कार्य और बिछाए जा रहे नवीन ट्रेक के बीच में होकर गुजरने वाले यात्रियों को रोकने के लिए यहां पर रैलिंग लगाना शुरू कर दिया है। रैलिंग रविवार तक लग जाएगी। जिसके बाद यात्रियों को एफओबी का इस्तेमाल करना होगा। गौरतलब रहे कि पत्रिका ने यात्रियों को रही असुविधा और रेलवे प्रशासन के ध्यान नहीं देने को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित की। जिसके बाद आगरा मण्डल के अधिकारियों ने धौलपुर स्टेशन का दौरा किया और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। अधिकारियों के दौरे के बाद यहां जगह-जगह पड़ा मलबा हटाया और पार्किंग स्थल के लिए भी जगह को समतल किया गया।

कुछ यात्री अभी तक भी शॉर्टकट अपना रहे

उधर, खुले रास्ते को रेलवे प्रशासन की ओर से बंद किए जाने के बाद भी कुछ यात्री शनिवार को बेरीकेड्स हटाकर जाते दिखे। हालांकि, रविवार तक रैलिंग लगने पर यह रास्ता बंद हो जाएगा। इसके बाद यात्रियों को नवीन एफओबी का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, एफओबी लम्बा होने से बुजुर्ग और महिलाओं के परेशानी का खड़ा कर सकता है। खास कर सामान लेकर जाने वाले यात्रियों को दिक्कत आ सकती हैं।