मौसम केंद्र के अनुसार आज और कल श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, पिलानी, अलवर, सीकर, भरतपुर और करौली जिलों में दिन में पारा 43 से 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। मौसम केंद्र ने आज इन जिलों में गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में दो दिन हीटवेव चलने की भी संभावना है। वहीं जयपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में अगले दो दिन में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
बीते 24 घंटे में अलवर, झुंझुनूं, जयपुर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश मापी गई। अलवर के बहरोड में सर्वाधिक 19 मिमी बारिश हुई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहा है।
बीती रात जयपुर समेत कई जिलों में रात के तापमान में दो से 5 डिग्री तक गिरावट होने पर लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। जयपुर में बीती रात पारा 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।