15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैसला सुनने के बाद कोर्ट में फूट-फूट कर रोए सलमान खान

कोर्ट का फैसला सुनते ही सलमान खान भावुक हो उठे, वे खुद को फफकने से रोक नहीं पाए तो दीवार की तरफ मुंह कर रोने लगे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Dec 10, 2015

salman khan

salman khan

मुंबई। हाईकोर्ट ने हिट एंड रन केस में सलमान खान को सभी आरोपों से बरी कर दिया। सलमान खान दोपहर डेढ़ बजे हाईकोर्ट पहुंचे थे। उस वक्त वे काफी सामान्य लग रहे थे। लेकिन कोर्ट का फैसला सुनते ही सलमान खान भावुक हो उठे। जैसे-जैसे जज अपना फैसला सुना रहे थे, सलमान खान भावुक होने लगे। अदालत के अंदर पहले उनकी आंखें लाल हुईं और फिर आंसू निकलने लगे। वे खुद को फफकने से रोक नहीं पाए तो दीवार की तरफ मुंह कर रोने लगे। उस वक्त सलमान के कई परिजन वहां मौजूद थे।

आपको बता दें कि 28 सितंबर, 2002 की आधी रात को सलमान खान पार्टी करके अपनी लैंड क्रूजर कार से लौट रहे थे। उनके साथ पुलिस कॉन्स्टेबल रवींद्र पाटिल और कमाल खान भी मौजूद थे। आधी रात को सलमान की कार अमरिकन एक्सपे्रस बेकरी में घुस गई। इस हादसे में फुटपाथ पर सो रहे नुरुल्ला शरीफ की मौत हो गई। वहीं अब्दुल शेख, मुस्लिम शेख, मुन्नू खान और मोहम्मद कलीम घायल हो गए। अब्दुल शेख के परिवार ने कहा कि उन्हें कोर्ट के फैसले से कोई मतलब नहीं है, उन्हें बस दस लाख रुपए का मुआवजा चाहिए। इस केस में बॉम्बे की सेशन्स कोर्ट ने सलमान को पांच साल की सजा सुनाई। बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान की सजा पर रोक लगा दी।

ये भी पढ़ें

image