2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीवर लाइन: ठेका कंपनी को 31 मई तक का एक्सटेंशन, 100 किमी. पाइप लाइन बिछाना अब भी बाकी

शहर की सडक़ें चलने लायक नहीं, अब 70 दिन बंद रहेगा केलमनिया मार्ग

2 min read
Google source verification

शहडोल. सीवर लाइन बिछाने वाली कंपनी को अब दूसरी बार एक्सटेंशन मिला है। पहली बार में दिसंबर 2024 तक काम करना था। अब सीवर लाइन बिछाने वाली ठेका कंपनी को 10 महीने में कार्य पूर्ण करना है। इसके लिए कंपनी को 31 मई 2025 तक के लिए एक्सटेंशन दिया गया है। ठेका कंपनी की लापरवाही व कार्य की धीमी रफ्तार के कारण नगर में अब भी 100 किलोमीटर से अधिक सीवर लाइन बिछाने का कार्य बाकी है। वहीं ठेका कंपनी ने अब पुरानी बस्ती में 2 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है, जिसके कारण 70 दिनों के लिए मार्ग बंद किया गया है। पुरानी बस्ती से केलमनिया जाने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। विभाग 126 किलोमीटर सीवर लाइन पूर्ण होने का दावा कर रहा है, लेकिन नगर के अधिकांश वार्डों में लाइन बिछाने के बाद आज भी सडक़ कंक्रीट का कार्य नहीं किया गया, जिससे बारिश के बाद दलदल की स्थिति निर्मित हो रही है।

इन वार्डों में आज भी आवागन की समस्या
नगर के ईदगाह मीट मार्केट रोड, ङ्क्षसधी बाजार, बड़ी भीट, सिंचाई विभाग, पुलिस लाइन, पांडवनगर सहित कई वार्डों में सीवर लाइन बिछाने का कार्य कई महीने पहले पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन सडक़ मरम्मत का कार्य अभी बाकी है। बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से यह वार्ड कीचड़ से सन गए हैं, जिसके कारण आवागमन बाधित हो रहा है। अधिकांश स्थानों में चेंबर सडक़ से काफी ऊपर होने के कारण लोग हादसे का शिकार भी हो रहे हैं।
मार्केट एरिया के लिए डिजाइन हुआ चेंज
नगर में कुल 225 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाना था। ठेका कंपनी ने अबतक वार्ड की सडक़ों पर ही लाइन बिछाई है। करीब 126 किमी. लाइन ही पूर्ण किया गया है। शहर के मार्केट एरिया में अभी सीवर लाइन बिछाने का कार्य बाकी है। विभागीय जानकारी के अनुसार मार्केट एरिया में लाइन बिछाने का डिजाइन चेंज किया गया है। बारिश बंद होने व त्यौहार समाप्त होने के बाद ठेका कंपनी मार्केट एरिया में लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ करेगी।

पुरानी बस्ती से केलमनिया जाने वाला मार्ग रहेगा डायवर्ट
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा शहडोल में विश्व बैंक के सहयोग से सीवरेज परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। परियोजना प्रबंधक विजय सिंह ने बताया कि 29 सितम्बर से शहडोल की पुरानी बस्ती के पास केलमनिया मार्ग पर सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। पाइप लाइन के कार्य की वजह से इस मार्ग पर 70 दिन आवागमन बंद रहेगा। इस संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा अनुमति दे दी गई है। इस दौरान नागरिकों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। कोतवाली वाया अंडर ब्रिज से पुरानी बस्ती केलमनिया जाने वाले भारी वाहन सिंहपुर रोड होकर वेल वेदर स्कूल से शहडोल बायपास होते हुए केलमानिया रोड पर जाएंगे। हल्के वाहन वाया अंडर ब्रिज सत्यम वीडियो तिराहा मार्ग से जाएंगे। इसी तरह केलमनिया से शहडोल जाने के लिए भारी वाहन विचारपुर कोल माइन्स रोड वाया वेल वेदर स्कूल होते हुए अंडर ब्रिज की तरफ से सिंहपुर रोड पर जाएंगे, वहीं हल्के वाहन नव निर्मित अंडर ब्रिज से स्टेशन रोड की ओर जाएंगे।

इनका कहना है
सिविल वर्क का कार्य पूर्ण हो गया है, 100 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने का कार्य बाकी है, जिसका कार्य प्रगति पर है। ठेका कंपनी को 31 मई तक कार्य पूर्ण करने एक्सटेंशन दिया गया है।
विजय सिंह, प्रोजेक्ट मैनेेजर एमपीयूडीसी