1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे को करोड़ों की आय देने वाले सिंगरौली की व्यवस्थाएं बेपटरी

स्टेशन में विश्वस्तरीय सुविधा देने का वादा अधूरा, सांसद की दखल भी बेअसररेलवे द्वारा चयनित हैं सिंगरौली सहित 5 स्टेशन, उदासीनता के चलते समस्या झेल रहे यात्री

2 min read
Google source verification
Singrauli's station in no facility, crores of income to railways

Singrauli's station in no facility, crores of income to railways

सिंगरौली. कोयला खनिज के परिवहन के बदले रेलवे को करोड़ों रुपए का राजस्व देने वाले सिंगरौली जिले के रेलवे स्टेशन अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं। यात्रियों के लिए सुविधाएं नहीं हैं। रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधा मुहैया कराने की लगातार उठ रही मांग के मद्देनजर रेलवे हाईकमान ने सिंगरौली स्टेशन को विश्व स्तर का बनाने प्रस्ताव मंजूर किया, लेकिन करीब एक वर्ष बीतने के बाद भी प्रस्ताव केवल कागज तक सीमित है।

पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल में आयोजित संसदीय समिति की बैठक में राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने लंबित प्रस्ताव के मुद्दे को उठाया, तो जल्द कार्य शुरू कराए जाने का आश्वासन मिला। इसके बावजूद आज तक स्टेशन की सुविधाओं को अपग्रेड करने के बावत कोई कार्य शुरू नहीं हो सका है। जबकि बैठक में मुद्दा उठाए जाने के बाद आश्वासन मिले कई महीने व्यतीत हो गए हैं। इतना ही नहीं सांसद ने इस बावत रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी पत्र लिखा है, लेकिन नतीजा सिफर है।

चयनित 5 स्टेशनों में शामिल सिंगरौली स्टेशन
रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन का रूप देने के लिए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के 5 स्टेशनों को चुना गया है। स्टेशन को विकसित करने का कार्य पीपीपी यानी प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल के तहत कराया जाना है। स्टेशन की सुविधाओं के लिए यात्रियों को शुल्क अदा करना होगा। सिंगरौली के अलावा राजेंद्र नगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन, गया और बेगूसराय स्टेशन इस प्रस्ताव में शामिल हैं।

स्टेशन का अपग्रेड होना इसलिए जरूरी
सिंगरौली रेलवे स्टेशन में सुविधाओं को अपग्रेड किए जाने की जरूरत कई मायनों में हैं। ऊर्जाधानी सिंगरौली व आस-पास में कोई बड़ा स्टेशन नहीं हैं। सिंगरौली में एनसीएल व एनटीपीसी के अलावा कई निजी विद्युत उत्पादक कंपनियां हैं। यहां से भारी संख्या में यात्रियों को बड़े महानगरों में जाना होता है। अभी यात्रियों को वाराणसी या जबलपुर रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है।

मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव
- यात्रियों के लिए नहीं है सुविधायुक्त प्रतीक्षालय
- स्टेशन में दिव्यांगों व वृद्धजनों की सुविधा नहीं
- स्टेशन में खान-पान नहीं है कोई उपयुक्त व्यवस्था
- यात्रियों के वाहन पार्किेग की सुविधा का अभाव
- स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा का इंतजाम नहीं

मुहैया होनी हैं ये सुविधाएं
- शॉपिंग एरिया
- फ्री वाई-फाई
- कैफेटेरिया
- मेडिकल इमरजेंसी
- फूड प्लाजा
- एसी रेस्टोरेंट
- एसी वेटिंग रूम
- स्वचालित सीढिय़ां

वर्जन -
संपर्क लगातार है जारी
सिंगरौली रेलवे स्टेशन में विश्वस्तरीय सुविधा मुहैया कराने को लेकर बनाए गए प्रस्ताव पर अमल कराने को लेकर कोशिश जारी है। रेलवे मंत्री से लेकर अधिकारियों तक से कई बार चर्चा की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही मैदानी स्तर पर कार्य शुरू होगा।
एसके गौतम, सदस्य राष्ट्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री काउंसिल।