scriptतालाब का बढ़ेगा मान, निखरेगा स्वरूप | Patrika News
खास खबर

तालाब का बढ़ेगा मान, निखरेगा स्वरूप

क्षेत्र की ग्राम पंचायत देईखेडा में निकल रहें कोटा दौसा मेगा हाइवे व बस स्टैंड के निकट स्थित पुराचीन तालाब का स्वरूप जल्द बदलने वाला है। इसको लेकर यहां पर अक्षय तृतीया के दिन कार्य का शुभारंभ हो चुका है।

बूंदीMay 12, 2024 / 07:08 pm

पंकज जोशी

तालाब का बढ़ेगा मान, निखरेगा स्वरूप

नोताडा.देईखेडा में तालाब का शुरू हुआ सौंदर्यीकरण का का कार्य।

नोताडा.क्षेत्र की ग्राम पंचायत देईखेडा में निकल रहें कोटा दौसा मेगा हाइवे व बस स्टैंड के निकट स्थित प्राचीन तालाब का स्वरूप जल्द बदलने वाला है। इसको लेकर यहां पर अक्षय तृतीया के दिन कार्य का शुभारंभ हो चुका है।
तालाब पर जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण तथा लक्ष्मीनाथ घाट जैसे विभिन्न निर्माण कार्य होंगे। निर्माण कार्य का शुभारंभ पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा व सरपंच राजकुमार मीणा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ शुरू करवाया। तालाब का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों ने खुशी जताई है। संवेदक विरेन्द्र ने बताया की प्राचीन जलस्त्रोतों के संरक्षण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार ने तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए कार्यों का बजट स्वीकृत किया है।
इसके तहत देईखेडा कस्बे में करीब एक करोड़ की लागत से विकास कार्य करवाया जाएगा, जिससे तालाब का सौदर्य बढेंगा।इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अशोक मीणा, भाजपा नेता छगनसिंह सोलंकी,जानकी लाल मीणा, सहकारी अध्यक्ष भंवरलाल मीणा,जल प्रबंधन समिति अध्यक्ष लखन मीणा, प्रहलाद प्रतिहार, सियाराम गुर्जर आदि ने खुशी जाहिर की ।

Hindi News/ Special / तालाब का बढ़ेगा मान, निखरेगा स्वरूप

ट्रेंडिंग वीडियो