
भीम. कस्बे के पड़ाव इलाके में बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर वाहन को साइड देने के मामले को लेकर हुई मारपीट की वारदात में पुलिस की ओर से फरियादियों के साथ सही व्यवहार नहीं करते हुए गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने के आरोपों को लेकर आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने शुक्रवार को सुबह से ही भीम पुलिस थाने का कई घंटे तक घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण आरोपियों की धरपकड़ कर कस्बे की शांति व्यवस्था बहाल करने तथा दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने की मांग पर अड़ गए और डाक बंगला परिसर में भी जमा हो गए। राजमार्ग पर भी बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने से माहौल गर्मा गया, जिसके चलते आला पुलिस अधिकारियों के साथ ही भारी जाप्ता लगा दिए जाने से कस्बा छावनी बन गया। बाद में अधिकारियों की समझाइश से मामला शांत हुआ।
मामले को लेकर भाजपा नेता रणजीत सिंह, भूपेंद्रसिंह, हुकमसिंह आपावत, राजेंद्रसिंह, ठाकुरसिंह, फतहसिंह आदि के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए। ग्रामीणों ने किसी अनहोनी वारदात से बचाव को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बताया कि थाना क्षेत्र में पुलिस के आरोपियों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने के कारण चाकूबाजी सहित अन्य अपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पुलिस के इन मामलों में गंभीरता नहीं दिखाए जाने व पुलिस प्रशासन के लाचार व बेबस बनने से आम लोगों में अपराधियों से खौफ व्याप्त है। बताया कि समय पर सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर देरी से पहुंचती है, जिससे वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मौका पाकर घटनास्थल से फरार हो जाते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रार्थी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने जाते हैं तो उनके साथ भी पुलिस की ओर से अभद्र व्यवहार कर सुनवाई नहीं की जाती। इससे मजबूरन उन्हें अदालत के जरिए इस्तगासा दायर कर मामला दर्ज करवाना पड़ता है। इसको लेकर प्रदर्शनकारियों ने दोषी थानेदार व पुलिसकर्मियों का तुरंत तबादला करने व लाइन हाजिर करने की मांग की गई।
भीम डीवाईएसपी एवं सीआई सहित कई पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी दुदाराम एवं एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक को ज्ञापन सौंपा। भीम विधायक हरिसिंह रावत के पुत्र रंजीतसिंह के नेतृत्व में भी भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष रामसिंह गहलोत, पूर्व जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, प्रधान बिरमसिंह चौहान, जिला परिषद सदस्य नरेंद्र बागड़ी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह, कलादेह सरपंच बलवीर सिंह, पूर्व सरपंच भैरोंसिंह, भूपेंद्रसिंह, हुकमसिंह आपावत, रणजीत सिंह सहित सैकड़ों महिलात्-पुरुषों ने डाक बंगले से रैली के रूप में भीम थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
भीम पुलिस थाने का घेराव एवं धरना-प्रदर्शन को लेकर कड़ों की तादाद में जन आक्रोश रैली के थाने पहुंचने एवं अलग-अलग समूह के रूप में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी जगह पर पीडि़त पक्ष के समर्थन में ग्रामीणों के जमा होने से देखते ही देखते माहौल गरमा गया। बढ़ती सरगर्मी व जनता में आक्रोश बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक, कुंभलगढ़ डिप्टी ज्ञानेंद्रसिंह, भीम डिप्टी पारस चौधरी ने मोर्चा संभाला। इन्होंने प्रतिनिधि मंडल से शांति वार्ता कर मामले को शांत किया। एएसपी पारीक ने बताया कि गाड़ी टच करने को लेकर मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। इसमें प्रार्थी विक्रमसिंह की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज हुआ है। इस बात को लेकर प्रार्थी पक्ष एवं अन्य सहयोगियों की ओर से थाने के बाहर प्रदर्शन के साथ एवं ज्ञापन देने पहुंचे लोगों को समझाइश करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। साथ ही भीम सीआई को प्रशासनिक आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार साइबर थाने पर लगाया गया है। भीम थाने का इंचार्ज हेमंतसिंह चौहान को बनाया गया है।
सेलमा निवासी विक्रमसिंह तथा जितेंद्रसिंह पोखरिया कोट स्थित एक क्लीनिक पर अपनी मां छगन कंवर का ईलाज करवाने पहुंचे, जहां डॉक्टर ने एक्सरे कराने के लिए कहा। इस पर वे कार में सवार होकर भीम हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए। इस दौरान पड़ाव बीओबी के पास पहुंचने पर संकरे मार्ग पर सामने से आ रही कार के चालक को साइड देने के लिए कहा। इस बीच पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवक निचला बाजार निवासी हेमेंद्रसिंह, न्यू विजय कॉलोनी निवासी परमेश्वर गर्ग एवं शेरों का बाला निवासी लोकेशसिंह ने एकाएक वाहन आगे खड़ा कर रास्ता रोक दिया और तकरार करने लगे। इसके बाद ल_ व सरियों से वार करते हुए उन्हें घायल कर दिया।गंभीर चोट लगने से मौके पर मौजूद बरतू निवासी संपत लोहार ने उपजिला चिकित्सालय पहुंचाकर प्राथमिक उपचार करवाया तथा सिर में गंभीर घाव की वजह से जितेंद्रसिंह को हायर सेंटर पर रैफर किया गया। इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Published on:
07 Dec 2024 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
