31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात के अंधेरे में गलियारों में नहीं लगेगी ठोकरें, स्ट्रीट लाइटें लगाई

कस्बे के लोगों को अब रात के समय में अंधेरे में घूमने के दौरान ठोकर खाकर नहीं गिरना पड़ेगा। इसके लिए नमाना पंचायत में कस्बे की सभी गलियों में रोड लाइट लगा दी गई है, जिसका कार्य पूरा हो चुका है।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

May 03, 2024

रात के अंधेरे में गलियारों में नहीं लगेगी ठोकरें, स्ट्रीट लाइटें लगाई

नमाना. कस्बे में एक विद्युत खम्भे पर लगी रोड़ लाइट।

नमाना. कस्बे के लोगों को अब रात के समय में अंधेरे में घूमने के दौरान ठोकर खाकर नहीं गिरना पड़ेगा। इसके लिए नमाना पंचायत में कस्बे की सभी गलियों में रोड लाइट लगा दी गई है, जिसका कार्य पूरा हो चुका है। पंचायत में 5 किलोमीटर के दायरे में रोड लाइट लगाई गई है। अभी कुछ जगह और रोड लाइट लगाना बाकी है, जिसका भी कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।

जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत राज्य वित्त आयोग द्वारा 15 लाख रुपए का बजट पारित किया गया था। गत दिसंबर माह में डिमांड नोटिस जमा करता कर रोड लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया। छह लाख रुपए के लगभग बिजली विभाग का डिमांड नोटिस जमा कराया गया। उसके बाद ठेकेदार ने कस्बे के प्रत्येक खम्भे पर 200 मीटर के दायरे में एक रोड लाइट लगा दी गई। हर जगह अलग-अलग वाट की रोड लाइट लगाई गई है, जिससे 5 किलोमीटर के दायरे में विद्युत विभाग द्वारा यह कार्य किया गया। वहीं एक किलोमीटर के लिए विद्युत केबल ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई। कुल मिलाकर 5 किलोमीटर के दायरे में अब रोड लाइट लग चुकी है। नमाना सरपंच का कहना है कि अभी 1 किलोमीटर और रोड लाइट लगाना है। उसके लिए भी जल्द ही प्रस्ताव बनाकर बजट स्वीकृत करवाया जाएगा।

150 लाइटों से हो रही रोशनी
नमाना सचिव का कहना है कि 5 किलोमीटर के दायरे में आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग जगह अलग-अलग वाट की रोल लाइट लगाई गई है, जिसकी कुल संख्या 150 हुई है। अब तक 150 रोड लाइट लग चुकी है। 50 रोड लाइट स्पेयर में रखी गई है, जब कभी भी उनकी आवश्यकता होगी, उनका उपयोग में लिया जाएगा।

कस्बे में रोड लाइट लगाने की मांग काफी समय से चली आ रही थी। लोगों की समस्या को देखते हुए दीपावली के समय विद्युत विभाग को डिमांड नोटिस जमा कर दिया गया था। उसके बाद रोड लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया था। अब कार्य पूरा हो चुका है। कस्बे के लोगों को अब सुविधा मिलने लगी है। नमाना में पहली बार रोड लाइट लगने से नमाना कस्बा दूधिया रोशनी से रोशन होने लगा है।
गंगाबाई मीणा, सरपंच, नमाना