
बुलंदशहर। एक तरफ प्रेम के प्रतीक ताजमहल के इतिहास और संस्कृति को लेकर सियासी विवाद खड़ा हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ बुलंदशहर के ताज महल को देखने के लिए अब दूर-दूर से ही नहीं विदेशों से भी लोग आ रहे हैं। बता दें कि 82 साल के फैजुल हसन कादरी ने अपनी स्वर्गीय पत्नी तजुम्मली बेगम की याद में बुलंदशहर स्थित अपने प्लाट में एक मिनी ताजमहल बनवाकर प्रेम की एक मिसाल पेश की है।
यूपी के आगरा में स्थित ताजमहल को लेकर सियासी गलियारों में खासा विवाद खड़ा हो चुका है। अभी कुछ दिनों पहले संगीत सोम ने कहा कि कई लोगों को दुख हुआ कि आगरा का ताजमहल ऐतिहासिक धरोहरों की लिस्ट से हटा दिया गया। कैसा इतिहास, किसका इतिहास कौन सा इतिहास? क्या वह इतिहास कि ताजमहल बनवाने वाले ने अपने पिता को कैद किया था। वह हिंदुओं को खत्म करना चाहता था, अगर यही इतिहास है, तो यह बहुत दुःखद है, और हम इतिहास बदल डालेंगे।
वहीं, दूसरी तरफ ताजनगरी आगरा से 130 किमी दूर बुलंदशहर के कसेर कलां गांव में 82 साल के कादरी ने अपनी उस मरहूम बेगम की याद में ताजमहल बनबाया है जिसे वह बेइन्तहा प्यार करते थे। 2012 से कादरी ने अपने घर के पास बने खेत में ताजमहल बनवाने की शुरूआत की थी। कादरी ने इस इमारत के निर्माण में स्थानीय राजमिस्त्रियों से काम कराया।
ताजमहल की तस्वीर से प्रेरणा लेकर कादरी ने अपनी पत्नी तजुम्मली बेगम के मकबरे को शक्ल दी, तो लोग इसे ताजमहल कहने लगे। इस ताजमहल की चर्चाएं देश-प्रदेश से लेकर सात समंदर पार तक पहुंच चुकी हैं। इसे देखने वाले सैलानी और विदेशी पत्रकार भी यहां आने लगे हैं। बता दें कि कादरी ने इस ताजमहल को बनवाने में अपनी जिंदगी की सारी जमापूंजी करीब 23 लाख रूपये खर्च कर एक अद्भुत प्रेम की मिसाल पेश की है।
बता दें कि 15 अगस्त को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा के ताजमहल के प्रमोशन के लिए ट्वटिर प्रोफाइल जारी किया तो उन्हें कादरी के ताजमहल की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने बुलंदशहर की जिलाधिकारी बी0 चन्द्रकला के जरिए कादरी को लखनऊ आने का न्यौता दिया था।
ताज के दीदार की घड़ी को सहेजने के लिए यहाँ फोटोग्राफर्स की डिमांड भी बढ़ी है। इलाके में फोटोग्राफी करने वाले बिट्टू ठाकुर बीते चार-पांच महीने से यहां सैलानियों के फोटो खींच रहे हैं। बिट्टू बताते हैं कि लोग उनकी दुकान तक पहुंच जाते हैं। कोई ताज के साथ खड़े होकर फोटो खिंचाता है तो कोई ताज का गुम्मद छूते हुए फोटो की डिमांड करता है। सीएम अगर इस ताजमहल को पूरा कराते हैं तो यहां रोटी-रोजगार के बेहतरीन विकल्प मौजूद होंगे।
Published on:
28 Oct 2017 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
