हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक बच्चा पीले रंग की टॉय कार पर बैठकर ट्रैफिकि के बीच आ जाता है और ट्रैफिक पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक व्यस्तम सड़क पर बच्चा बेखौफ अपनी खिलौने वाली कार को चला रहा था। वहां गाडिय़ों की तेज रफ्तार से आवाजाही है और बच्चा अपने में ही मस्त है। उसे किसी से कोई लेना देना नहीं है। इसी बीच जब ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ती हैं, तो दौड़कर बच्चे को उठा लाता है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। साथ ही यह मैसेज दिया जा रहा है कि यदि आप अपने बच्चे को टॉय कार खरीद कर ले जा रहे हैं और बच्चा आपके साथ है, तो सड़क में बच्चे और टॉय कार को अकेला न छोड़ें अन्यथा अनर्थ हो सकता है।