3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार दिन शहर में जुटेंगे देशभर के व्यापारी, सीखेंगे व्यापार के गुर

जयपुर. वर्तमान समय में बाजार के साथ-साथ उपभोक्ताओं की जरूरतों में बदलाव आ रहा है, जिसके अनुसार व्यापारी नए बिजनेस आइडिया धारण करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो रहे हैं। इस संदर्भ में जयपुर में 2 से 5 मई 2024 तक ‘व्यापारी टू सीईओ रिट्रीट 4.0’ नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन […]

less than 1 minute read
Google source verification
patrika news

व्यापारी टू सीईओ रिट्रीट में बिजनेस कोच देंगे गुरु मंत्र

जयपुर. वर्तमान समय में बाजार के साथ-साथ उपभोक्ताओं की जरूरतों में बदलाव आ रहा है, जिसके अनुसार व्यापारी नए बिजनेस आइडिया धारण करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो रहे हैं। इस संदर्भ में जयपुर में 2 से 5 मई 2024 तक 'व्यापारी टू सीईओ रिट्रीट 4.0' नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। यह चार दिवसीय कार्यक्रम जयपुर के दिल्ली रोड पर स्थित एक होटल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के सैकड़ों व्यापारी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में बिजनेस और लीडरशिप कोच राहुल व्यापारियों को सफलता के गुरु मंत्र सिखाएंगे। उन्हें बताया जाएगा कि कैसे व्यापारी सीईओ के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं। साथ ही विभिन्न सत्रों के माध्यम से व्यापार की विभिन्न जटिलताओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा और व्यापारियों के आगे बढ़ने के समाधान और सुझाव दिए जाएंगे।

यह कार्यक्रम व्यापारियों को इस बदलते परिप्रेक्ष्य को समझने और उसके अनुसार अपने बिजनेस को अनुकूलित करने की मदद करेगा। बदलाव लाने की क्षमता से भरपूर यह चार दिवसीय कार्यक्रम अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने की चाहत रखने वाले एंटरप्रेन्योरस के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। कार्यक्रम में शामिल लोगों को इंडस्ट्री एक्सपर्ट से इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन हासिल करने, लाइक माइंडेड इंडिविजुअलस के साथ नेटवर्क बनाने और एंटरप्रेन्योरशिप, टीम बिल्डिंग , सेल्स ग्रोथ और फाइनेंशियल मास्टरी जैसे विषयों को कवर करने वाले इंटरैक्टिव सेशन में भाग लेने का अवसर मिलेगा। बता दें कि राहुल देश के जाने-माने बिजनेस एंड लीडरशिप कोच होने के साथ ही कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं। उनके सोशल मीडिया पर 12 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स भी हैं।