8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: राजस्थान पत्रिका टॉक शो में दिव्यांगों ने बताई अपनी पीड़ा

विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान पत्रिका की ओर से स्काउट एंड गाइड फेलोशिप के कंपनी बाग स्थित कार्यालय में दिव्यांगों के लिए टॉक शो का आयोजन किया गया

Google source verification

विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान पत्रिका की ओर से स्काउट एंड गाइड फेलोशिप के कंपनी बाग स्थित कार्यालय में दिव्यांगों के लिए टॉक शो का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगों ने अपनी समस्याएं रखी। इस अवसर पर दिव्यांगों को सरकार से मिलने वाली योजनाओं व कानूनी सहायता के बारे में भी जानकारी दी गई।

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की हो स्थापना

तमाम दावों के बावजूद दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। समय रहते समस्याओं का समाधान हो जाए तो विश्व दिव्यांग दिवस की सार्थकता साबित हो जाएगी। दिव्यांगों के लिए जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडी) की स्थापना शीघ्र हो ताकि दिव्यांगों को सभी सुविधाएं एक छत के नीचे मिल सकें। जिला अस्पताल में बौद्धिक दिव्यांगों के असेसमेंट के लिए साइकोलॉजिस्ट पद की नियुक्ति हो। अभी बौद्धिक दिव्यांगों को असेसमेंट के लिए जयपुर जाना पड़ता है।

रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट का प्रस्ताव भेजा

मुख्य अतिथि पूर्व निशक्तजन आयुक्त खिल्लीमल जैन ने कहा कि दिव्यांग समाज की मुख्यधारा का अभिन्न अंग हैं। इन्हें विशेष योग्यजन इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनके पास कुछ विशेष होता है जो सामान्य के पास नहीं है। ये ही दूसरों से अलग बनाती है। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में दिव्यांगों के लिए बहुत से कार्य किए गए हैं जो आज तक उपयोगी हैं। दिव्यांगों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट लगाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है इस पर काम चल रहा है।

ओलम्पिक खेलों में ला रहे मेडल

भारत विकास परिषद के पदाधिकारी डॉ. के.के. गुप्ता ने कहा कि दिव्यांगों ने अपनी कमियों को अपनी शक्ति बनाया है, इसलिए खेल व शिक्षा में उपलब्धि हासिल की है। पैरा ओलंपिक खेलों में देश के लिए मेडल ला रहे हैं। यह हमारी मुख्यधारा के अंग है। कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड फ़ेलोशिप शाखा, लायंस क्लब अलवर मत्स्य तथा भारत विकास परिषद का सहयोग रहा।

कार्यक्रम में अतिथि उमाशंकर गुप्ता, स्काउट एण्ड गाइड के हरीश कालरा, आशा कालरा, मधुसूदन शर्मा, राजेश भट्ट, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश, मधु शर्मा, रामप्रकाश गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, अनिल अग्रवाल, शम्भू दयाल शर्मा, प्रमोद शर्मा, शशि शर्मा, लायंस क्लब अलवर मत्स्य से सचिव सुधा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संध्या अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, रीजन 2 सांवरियां के रीजन चेयरपर्सन गिरीश गुप्ता उपस्थित रहे।

जिस प्रकार विशेष योग्यजन के लिए अलग निदेशालय की स्थापना हुई है, वैसे ही ब्लॉक और जिला लेवल पर दिव्यांगों के लिए अलग कार्यालय बनाया जाए। विभाग के पास बहुत सी योजनाओं का भार है। ऐसे में दिव्यांगों की समस्या पर अधिक ध्यान नहीं दे पाते। आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के सेक्शन 34 के अनुसार प्राइवेट सेक्टर में 5 प्रतिशत सीट दिव्यांगों को दी जाए ताकि रोजगार मिल सके। दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं को अनुदान दिया जाए एवं अनुदानित संस्थाओं के कार्यों की जांच कर कार्यान्वय करवाया जाए।

ये भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में अशोका फाउंडेशन के सदस्य भी शामिल हुए। इस अवसर पर आस्था स्पेशल स्कूल के बच्चे, परमार्थम दिव्यांग एवं जनकल्याण संस्थान के पदाधिकारी अशोक नागर व भवानी शर्मा, आदर्श सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के बच्चे, संचालिका पायल व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।