24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

वीडियो स्टोरी : गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर तीन दिन तक शराब, मांसाहार की दुकानें बंद किए जाने की मांग

राष्ट्रभक्त युवा मंच समेत विभिन्न संगठनों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jun 28, 2023

खंडवा. जिले में गुरुपूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रदेश समेत सीमावर्ती प्रदेशों से भक्त दर्शन के लिए आएंगे। भक्तों की सुविधाओं को लेकर राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच समेत विभिन्न संगठनों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर कहा है कि हर साल की तरह इस साल भी 1 से 3 जुलाई तक गुरुपूर्णिमा पर गुरु महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैै।

भक्त नंगे पैर पैदल आएंगे

श्री दादाजी धूनी वाले का दर्शन करने और निशान चढ़ाने के लिए भक्त नंगे पैर पैदल आएंगे। मंदिर पहुंचने वाले मुख्य मार्गों पर मांस व शराब की दुकानें हैं। मांस, मदिरा की दुकानों के सामने सड़क पर गंदा पानी फेंका जाता है। शहर में सड़कों पर प्रवेश के दौरन भक्तों के पैरों के नीचे गंदा पानी भूलवश पड़ सकता है। इससे हिंदू जन सामान्य की भावनाएं आहत होती हैं।

मंदिरा की दुकानें बंद कराई जाएं

ऐसे स्थिति में 1 से 3 जुलाई तक शहर की समस्त मांस, मंदिरा की दुकानें बंद कराई जाएं। इस दौरान राष्ट्रभक्त के पदाधिकारी समेत अन्य संगठनों के सदस्य रहे। इस दौरान नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर ने भी मांस, मदिरा की दुकानें महोत्सव के दौरान बंद रखने के लिए ज्ञापन दिया है।