खंडवा . मप्र पटवारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन रविवार को हुआ। बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि सरकार की योजनाएं धरातल पर पटवारी लागू करवा रहे हैं। उन्होंने पटवारियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा पटवारी समर्पित होकर किसान की सेवा करता है। मंत्री ने कहा कलयुग में अगर किसी ने सच्चाई से जनता का विश्वास जीता है तो वो पटवारी ही हैं। उन्होंने कहा हम नेता भी कलेक्टर से अधिक पटवारी पर विश्वास करते हैं। मंत्री ने पटवारियों को धरती पुत्र की उपाधि देकर उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री से चर्चा करने का दिलासा दिया है।
आंदोलन की बनाई रणनीति, किया मंथन
सम्मेलन के दूसरे चरण में प्रदेशभर जुटे पदाधिकारियों ने समस्याएं उठाई। इस दौरान कई साल से अधूरी ग्रेड-पे की मांग के साथ आंदोलन की रूप रेखा बनाई। प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बघेल ने आंदोलन की आगामी रणनीति की जानकारी दी। मंच संचालन पटवारी अमोल सोनी ने किया। संघ के जिला अध्यक्ष अश्विन सैनी समेत अशोक सिंह तंवर, सुभाष गाड़वे, संजय चौरे आदि ने विचार रखे।
स्मृति चिह्न भेंट किया।
कार्यक्रम को महापौर अमृता यादव, विधायक राम दांगोरे जिंप अध्यक्ष कंचन तनवे आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल ने की। शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। पटवारी कार्यसमिति ने शाल श्रीफल से स्वागत और स्मृति चिह्न भेंट किया।