खंडवा. समूह की महिलाएं कृषि क्षेत्र में नवाचार करने के लिए परंपरागत खेती को छोड़ औषधीय खेती को नया रूप देने एफपीओ का गठन किया है। गुरुवार को गठित समूह ने कृषि नमामि आजीविका फार्मर प्रोड्यूसर का शुभारंभ किया है । मां सरस्वती के पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान पंधाना विधायक राम दांगोरे ने कहा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए समूह संजीवनी है। वे स्वयं का उत्पाद स्थानीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचने का सफर तय करने समूह का मार्गदर्शन किया।
सपना समूह में जुड़ने के बाद पूरा किया
महिला फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी की अध्यक्ष पुष्पा कोगे ने कंपनी बनाने का सपना समूह में जुड़ने के बाद पूरा किया। उन्होंने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में सभी औषधीय फसलों को खरीदने कम्पनी तैयार रहेगी। कार्यक्रम में जपं अध्यक्ष सुमित्रा काले, जगदीश पटेल , छाया बाई मोरे, प्रबंधक धर्मेन्द्र भदोरिया, नीलिमा सिंह भदोरिया, मीनू सिंह चौहान सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।