जैसलमेर. सीमांत जैसलमेर जिले में ईद उल-अजहा का पर्व मुस्लिम समाज ने धूमधाम से मनाया। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की ईदगाहों में हजारों की तादाद में लोगों ने गुरुवार सुबह सामूहिक नमाज अदा की और देश में खुशहाली व भाईचारे की दुआ की। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी। अन्य समाजों व वर्गों के लोगों ने भी मुस्लिमों को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शहर के बेरा रोड स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने ईद की नमाज अदा की, वहीं डेडानसर मार्ग स्थित ईदगाह में भी बड़ी संख्या में ईद की नमाज अदा करते हुए अमन व भाईचारे की दुआ मांगी गई। गुरुवार सुबह से ही रंग-बिरंगे परिधान पहने मुस्लिम बुजुर्ग, पुरुष व बच्चे ईदगाहों में पहुंचने शुरू हो गए।