राजगढ़. जैन धर्म की आर्य का ज्ञानमति माता के सानिध्य में रविन्द्र कीर्ति व रमेश जैन तिजारियां की मौजूदगी में अयोध्या से प्रारम्भ हुई जैन तीर्थ प्रभावना रथयात्रा सोमवार को राजगढ़ कस्बे के जैन नसियां जी मन्दिर पहुंची।
दिगम्बर जैन समाज राजगढ. के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने बताया कि रथयात्रा का स्वागत कर पूजा-अर्चना व आरती की गई । इसके बाद जैन नसियां जी मन्दिर में धर्मसभा का आयोजन हुआ। धर्मसभा के बाद बैण्ड-बाजों के साथ रथयात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई गणेश पोल पहुंची। कार्यक्रम के बाद रथयात्रा ने रैणी के लिए प्रस्थान किया ।