2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेज थ्री पार्टियों की शान रही इंद्राणी के नसीब में बस कंबल और चटाई

कभी फाइव स्टार होटलों में रहने वाली और पेज थ्री पार्टियों की शान रहने वाली इंद्राणी मुखर्जी के नसीब में अब एक चटाई और  कंबल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Subhesh Sharma

Sep 08, 2015

indrani mukherjea

indrani mukherjea

मुंबई। कभी फाइव स्टार होटलों में रहने वाली और पेज थ्री पार्टियों की शान रहने वाली इंद्राणी मुखर्जी के नसीब में अब एक चटाई और ओढ़ने को कंबल है। लग्जरी लाइफ जीने वाली और रोज हजारों रुपए उड़ाने वाली इंद्राणी को जेल में अब हर महीने दो हजार रुपए ही मिला करेंगे।




कभी एक कंपनी की सीईओ रही इंद्राणी को आरामतलब जिंदगी गुजारने की आदत पड़ चुकी थी, लेकिन यहां जेल में उसे सर के नीचे रखने को एक तकिया तक नसीब नहीं है। जिस कमरे में वह सोती है वहां पंखा तक नहीं है। चकाचौंध भरी जिंदगी की मालकिन को रोशनी के लिए सिर्फ एक रोशनदान नसीब है, जिससे बस कभी कभार हवा का कोई झोंका आ जाता है। महंगे कुजीन और पांच सितारा होटल का खाना बीते दिनों की बात हुई, अब इंद्राणी को सुबह नाश्ते में उसे चाय और पाव भाजी दी जाती है। दोपहर के खाने में उसे दाल रोटी और सब्जी ही नसीब होती है।

ये भी पढ़ें

image