28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिनी ट्रक व जीप में जोरदार भिड़ंत, महिला की मौत, 12 घायल, गोद भराई के लिए जा रहा था परिवार

अरथूना थाना क्षेत्र में माही पुल नांदरिया कोटड़ा के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने जीप को चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई तथा 12 लोग घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
woman dies in mini truck and jeep accident in banswara

बांसवाड़ा। अरथूना थाना क्षेत्र में माही पुल नांदरिया कोटड़ा के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने जीप को चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई तथा 12 लोग घायल हो गए।

अरथूना थानाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा निवासी जगदीश पुत्र भाग्यराम दर्जी उनकी पुत्री की गोद भराई कार्यक्रम के लिए परिवार सहित सागवाड़ा से आनंदपुरी जा रहे थे। उनके परिजन तीन गाड़ियों में सवार थे। रास्ते में नांदरिया कोटडा के पास आनन्दपुरी की तरफ से आ रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर जीप से भिड़ गया।

इससे जीप पलट गई और हादसे में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अरथूना चिकित्सालय पहुंचाया। यहां सागवाड़ा निवासी पायल पत्नी धर्मेंद्र दर्जी उम्र 35 वर्ष ने दम तोड़ दिया वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सागवाड़ा स्थित अस्पताल में रैफर किया गया। वहीं जगदीश पुत्र भाग्यराव दर्जी ने अरथूना थाने में मिनी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

यह हुए घायल
हादसे में वरसिंगपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र कचरुलाल दर्जी, पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा निवासी जगदीश पुत्र भाग्यराव दर्जी, शिवनारायण पुत्र भाग्यराव, भावना पति शिवनारायण दर्जी, पुरणमल पुत्र भाग्यराव, दुर्गा पति पूरणमल दर्जी, विधान पुत्र देवेंद्र दर्जी, डूंगरपुर निवासी संतोष पति नवीन दर्जी, निर्मला पति संजय दर्जी, डिंकल पति प्रफ्फुल दर्जी व हिमानी पति युगल दर्जी, सागवाड़ा निवासी धमिष्ठा पति गटूलाल दर्जी गंभीर घायल हुए। भावना व उसका पति शिवनारायण की हालात अधिक गंभीर होने पर उनको अहमदाबाद रेफर कर दिया।

मृतका पायल डूंगरपुर की बेटी थी और लगभग 13 वर्ष पूर्व उसका विवाह सागवाड़ा के वरसिंगपुर में करवाया था। उसके बेटी की उम्र 12 वर्ष व बेटा 8 साल का है। मृतका पायल का अरथूना सीएससी में पोस्टमॉर्टम कर शव को परिजनों को सौंपा गया।