5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAJ ke match: पहले ODI में भारत को कड़ी चुनौतो देगा इंग्लैंड, सिंगापुर ओपन का होगा आगाज

AAJ ke match: खेल जगह में आज विभिन्न खेलों में कई सारे मैच खेले जाएंगे। आज शाम 5,30 बजे से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे और सिंगापुर ओपन की शुरुआत हो रही है।

2 min read
Google source verification
khel.png

Today all matches and Timings: इस खबर के माध्यम से हम आपको आज यानि 9 जुलाई 2022 को खेले जाने वाले सभी मैचों की जानकारी देंगे। आज क्रिकेट में न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे खेला जाएगा। इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला ODI मैच आज ज खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं आज के मैचों के बारे में

क्रिकेट -
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला आज शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच केनिंगटन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस मैच को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क या सोनी लिव ऐप में देख सकते हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज शाम 3.15 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का प्रसारण फैनकोड पर होगा।

यह भी पढ़ें : जयसूर्या की घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर रचा इतिहास

वहीं श्रीलंका क्रिकेट इलेवन और पाकिस्तान के बीच तीन दिन का वॉर्म अप मैच आज खेला जाएगा। इस मैच को आप फैनकोड में देख सकते हैं। यह सुबह 10 बजे से चालू होगा। इसके अलावा इंग्लैंड लायंस और साउथ अफ्रीफा के बीच पहला वनडे वॉर्म अप मैच शाम 3.30 बजे से फैनकोड पर प्रसारित होगा।

इसके अलावा ICC World Twenty20 - Qualification में आज सिंगापुर vsयूएसए, ज़िम्बाब्वे vs जर्सी, हांग कांग vs नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी vs युगांडा के बीच मैच खेले जाएंगे। ये सभी मैच फैनकोड पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर बैरी सिंक्लेयर का 85 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, क्रिकेट जगत को लगा बड़ा सदमा

इसके अलावा ICC World Twenty20 - Qualification में आज सिंगापुर vsयूएसए, ज़िम्बाब्वे vs जर्सी, हांग कांग vs नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी vs युगांडा के बीच मैच खेले जाएंगे। ये सभी मैच फैनकोड पर देखा जा सकता है।