21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj ke Match: बैन स्टोक्स खेलेंगे आखिरी मुक़ाबला, पाकिस्तान और श्रीलंका का टेस्ट रोमांचक मोड़ पर

Aaj ke Match: क्रिकेट में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन खेला जाएगा। वहीं इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आज सलेम स्पार्टन्स और चेपॉक सुपर गिलिज आमने सामने होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
152.jpg

AAJ ke match: खेल जगह में आज क्रिकेट, फुटबाल और हॉकी में कई मैच खेले जाएंगे। टेस्ट मैच, वनडे, तमिलनाडु प्रीमियर लीग और महिला क्रिकेट में आज कई मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा हॉकी में भी आज एक इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच खेला जाएगा। तो आइए एक नज़र डालते हैं आज के मैचों पर

क्रिकेट -
क्रिकेट में आज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। आज उसका पहला वनडे मुक़ाबला खेला जाएगा। यह दिग्गज ऑलराउंडर बैन स्टोक्स का आखिरी मैच होगा। इसे आप फैनकोड पर 5 बजे से लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन सुबह 10 बज से खेला जाएगा। इसका प्रसारण फैनकोड, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लीव में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : पांड्या-पंत ने की ऐतिहासिक पार्टनरशिप, धोनी और रैना के बाद ऐसा करने वाली तीसरी जोड़ी

वहीं महिला क्रिकेट में आज आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच रात 8.30 से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लीव पर देखा जा सकता है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में आज सलेम स्पार्टन्स का मुक़ाबला चेपॉक सुपर गिलिज के साथ होगा। यह मैच 7.15 से खेला जाएगा। इसे आप हॉटस्टार एयर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से सभी चैनलों पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने से भारत को मिला फायदा, ICC वनडे रैंकिंग में पहुंचा नंबर 3 पर

हॉकी -
हॉकी में आज फ्रेंडली इंटरनेशनल वुमेन मैच खेला जाएगा। यह मैच वेल्स और दक्षिण अफ्रीका के बीच रात 9 बजे से खेला जाएगा। इसे आप फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं।