12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Andy Murray Retirement: दुनिया के पूर्व नंबर वन खिलाड़ी एंडी मरे ने किया संन्यास का ऐलान, जानें कब खेलेंगे आखिरी मैच

Andy Murray At Olympic Games: ब्रिटिश खिलाड़ी ने 2012 लंदन ओलंपिक में अपना पहला ओलंपिक सिंगल्स का स्वर्ण जीता, जहां उन्होंने स्विस दिग्गज रोजर फेडरर को हराया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Tennis News

World Tennis Star Andy Murray Retirement: पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संन्सास लेने का ऐलान किया है। वह 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे। 37 वर्षीय एंडी मरे, जिन्होंने 2008 में बीजिंग खेलों में अपना पहला ओलंपिक खेला था। पेरिस में एकल और युगल स्पर्धा में भाग लेंगे, जो उनका पांचवां ओलंपिक होगा। एंडी मरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अपने आखिरी टेनिस टूर्नामेंट के लिए पेरिस पहुंचा हूं। टीम ब्रिटेन के लिए प्रतिस्पर्धा करना मेरे करियर का अब तक का सबसे यादगार सप्ताह रहा है और मुझे इसे अंतिम बार खेलने का मौका पाकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है!"

2012 लंदन ओलंपिक में जीता था गोल्ड

ब्रिटिश खिलाड़ी ने 2012 लंदन ओलंपिक में अपना पहला ओलंपिक एकल स्वर्ण जीता, जहां उन्होंने स्विस दिग्गज रोजर फेडरर को हराया था। रियो 2016 खेलों में, वह अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर दो ओलंपिक एकल स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बने।

पेरिस में टेनिस की शुरुआत 27 जुलाई को रोलां गैरो में होगी और 4 अगस्त को समाप्त होगी, जिसमें पदक राउंड 2 अगस्त से खेले जाएंगे।