scriptAsian Games: भारत का पहला GOLD MEDAL अटल जी के नाम, बजरंग पुनिया ने पदक समर्पित किया | Patrika News
अन्य खेल

Asian Games: भारत का पहला GOLD MEDAL अटल जी के नाम, बजरंग पुनिया ने पदक समर्पित किया

बजरंग ने पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जापान के दाइची ताकातानी को 11-8 से मात दे इस महाद्वीपीय खेल आयोजन में अपना पहला स्वर्ण हासिल किया।

Aug 20, 2018 / 08:11 am

Akashdeep Singh

bajrang punia gold medal

Asian Games: भारत का पहला GOLD MEDAL अटल जी के नाम, बजरंग पुनिया ने पदक समर्पित किया

नई दिल्ली। पहलवान बजरंग पुनिया ने 18वें एशियाई खेलों में रविवार को भारत की झोली में पहला स्वर्ण पदक डाल दिया और उन्होंने यह पदक दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम समर्पित किया। बजरंग ने पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जापान के दाइची ताकातानी को 11-8 से मात दे इस महाद्वीपीय खेल आयोजन में अपना पहला स्वर्ण हासिल किया। बजरंग ने इंचियोन में 2014 में खेले गए 17वें एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था। इस बार उनसे उम्मीद थी कि वह अपने पदक का रंग बेहतर करेंगे और उन्होंने उम्मीदों को पूरा करते हुए भारतीय प्रशंसकों को खुशी का पल दिया।

 

अटल को समर्पित पहला गोल्ड-
अटल बिहारी वाजपेयी का लम्बी बीमारी के बाद 16 अगस्त को 93 साल की उम्र में निधन हो गया था। इसके बाद देश भर में शोक की लहर थी। बजरंग पुनिया ने जकार्ता में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाने के बाद ट्वीट कर लिखा ” एशियाई खेलों का गोल्ड मैडल मैं स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करता हूं । नमन।”लकासिम को 12-2 से एकतरफा शिकस्त दे अंतिम-4 में प्रवेश किया जहां मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10-0 से मात दे फाइनल में जगह बनाकर अपना पदक पक्का किया।

https://twitter.com/hashtag/AsianGames?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बजरंग ने की दमदार शुरुआत-
इसी साल राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले बजरंग ने फाइनल मुकाबले की शानदार शुरुआत की और आते ही टेकडाउन से छह अंक लिए। ताकातानी ने 0-6 से पिछड़ने के बाद हालांकि हार नहीं मानी और बजरंग को बाहर ले जाते हुए दो अंक लिए। पहले राउंड में बजरंग 6-2 की बढ़त के साथ गए।


कुछ ऐसा हासिल हुई खिताबी जीत-
दूसरे राउंड में ताकातानी ने वापसी के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया और स्कोर 6-6 से बराबर कर लिया। यहां से दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई। बजरंग ने जापानी खिलाड़ी को पलटते हुए दो अंक लेकर स्कोर 8-6 और फिर 10-6 कर लिया, लेकिन इसी बीच ताकातानी ने दो अंक लेकर एक बार फिर वापसी की कोशिश की लेकिन बजरंग ने एक और अंक लिया और दूसरे राउंड की समाप्ति तक अपनी तीन अंकों की बढ़त को बनाए रखते हुए सोने का तमगा हासिल किया।


पहले मुकाबले में बजरंग ने इन्हें दी थी मात-
बजरंग ने अपने पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान के पहलवान सिरोजिद्दीन खासानोव को 13-3 से मात दे क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ताजिकिस्तान के फेजेव अब्दुलकासिम को 12-2 से एकतरफा शिकस्त दे अंतिम-4 में प्रवेश किया जहां मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10-0 से मात दे फाइनल में जगह बनाकर अपना पदक पक्का किया।

Home / Sports / Other Sports / Asian Games: भारत का पहला GOLD MEDAL अटल जी के नाम, बजरंग पुनिया ने पदक समर्पित किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो