
जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किग्रा वजन वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
Commonwealth Games 2022 Weightlifting: भारत के युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने यहां बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पुरूषों के 67 किग्रा वजन वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वह बर्मिंघम में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट हैं। उनसे पहले महिलाओं में मीराबाई चानू ने स्वर्ण जीता था। वेटलिफ्टिंग में भारत का यह पांचवां पदक है। मीराबाई चानू और लालरिनुंगा के अलावा बिंदियारानी देवी ने रजत, संकेत सरगर ने रजत और गुरुराजा पुजारी ने कांस्य पदक जीता है।
जेरेमी का स्नैच राउंड ऐसा रहा -
वेटलिफ्टिंग के 67 किग्रा भारवर्ग स्पर्धा में स्नैच राउंड के मुकाबले समाप्त होने पर जेरेमी पहले स्थान पर थे। उन्होंने पहले प्रयास में 136 किलो वजन उठाया। दूसरे प्रयास में जेरेमी ने 140 किलो भार उठाया। तीसरे प्रयास में उन्होंने 143 किलो उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे। इस तरह स्नैच राउंड में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 किलो रहा। वह दूसरे स्थान पर नाइजीरिया के इडिडिओंग जोसेफ से 10 किलो आगे थे।
क्लीन एंड जर्क राउंड ऐसा रहा -
क्लीन एंड जर्क में जेरेमी लालरिनुंगा ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले प्रयास में 154 किग्रा भार उठाया। लेकिन इस दौरान वे चोटिल हो गए। दूसरे प्रयास में 160 किग्रा भार उठाने में सफल रहे। इस तरह उनका कुल स्कोर 300 किलो हो गया है। इसी के साथ वह दूसरे स्थान पर चल रहे खिलाड़ी से 20 किलो आगे निकल गए। जेरेमी क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में 165 किग्रा भार उठाना चाह रहे थे, लेकिन वह नाकाम रहे। एक बार फिर से जेरेमी चोटिल हो गए। वह पीछे की ओर गिर गए। उनका कुल स्कोर 300 रहा।
यह भी पढ़ें- लाइव शो में इस वजह से द्रविड़ पर भड़के श्रीकांत, कहा - नहीं चाहिए उनकी सोच
जेरेमी लालरिनुंगा की सफलताएं -
मिजोरम से आने वाले जेरेमी लालरिनुंगा ने कई मौकों पर भारत का प्रतिनिधित्व कर मेडल जीते हैं। इससे पहले कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में 305 किग्रा के प्रयास से गोल्ड मेडल जीता था। 20 साल के लालरिनुंगा ने यहां पोडियम स्थान हासिल करते हुए स्नैच स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया था। इस गोल्ड के साथ उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालिफाइ किया था।
यह भी पढ़ें- संकेत सारगर ने वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल
इसके अलावा लालरिनुंगा ने 2018 ओलंपिक्स में भी गोल्ड मेडल जीता था। वहीं एशियाई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 में सिल्वर मेडल जीता था। 2016 में विश्व युवा चैंपियनशिप में 56 किग्रा भार वर्ग में जेरेमी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके अलावा 2017 में कॉमनवेल्थ गोल्ड कोस्ट जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड, 2018 जूनियर एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
मीरा बाई चानू ने दिया पहला गोल्ड
इससे पहले भारतीय दिग्गज मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था। कॉमनवेल्थ शुरु होने के दूसरे दिन ही इस भारतीय स्टार वेटलिफ्टर ने भारत को अपना पहला गोल्ड दिलाया।चानू इस बार शुरू से ही विश्वास से भरी नजर आ रही थीं। उन्होंने कुल 201 किलो वजन उठाया। स्नैच में उन्होंने 88 किलो वजन उठाया। जबकि क्लीन और जर्क में 113 किलो वजन उठाया। उन्होंने इस कैटेगरी में रिकार्ड बनाया है।
Updated on:
31 Jul 2022 04:00 pm
Published on:
31 Jul 2022 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
