
रवि कुमार दहिया का कमाल
commonwealth games 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवानों का जलवा जारी है। बीते दिन कुश्ती में तीन गोल्ड मेडल भारत को मिले। आज भी गोल्ड मेडल की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। बड़ी खबर ये हैं कि भारतीय पहलवान रवि दहिया ने पाकिस्तानी पहलवान को पटक दिया है। आपको बता दें रवि कुमार दहिया ने फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के सेमीफाइनल में पाकिस्तानी पहलवान अली असद को पटखनी दी। रवि ने यह मैच 14-4 से अपने नाम कर फाइनल में जगह बना ली है। मेडल तो पक्का हो गया है और अब रवि दहिया से गोल्ड की उम्मीदें भारत कर रहा है। इस मुकाबले में रवि ने अली असद को अंत में चारों खाने चित्त कर दिया था। उसके बाद रवि की जीत पक्की हो गई थी।
दीपक पूनिया ने भी पाकिस्तानी पहलवान को किया था धराशाई
इससे पहले कल दीपक पूनिया ने भी कुश्ती में गोल्ड जीता था। उन्होंने फाइनल में पाकिस्तानी पहलवान को हराया था। दीपक पूनिया ने फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हराया था। इसके अलावा बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया था। साक्षी मलिक ने 10 सेकंड में मुकाबले को पलटकर भारत को गोल्ड दिलाया था।
कॉमनवेल्थ गेम्स में अभी तक भारत के पदक विजेता
9 गोल्ड: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया
10 सिल्वर: संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले
9 ब्रॉन्ज: गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल
यह भी पढ़ें- CWG 2022: दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी पहलवान को पटक कर जीता गोल्ड
Published on:
06 Aug 2022 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
