
Joshna Chinappa and Saurav Ghosal
commonwealth games 2022 /strong>: भारतीय टीम के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार का दिन काफी ज्यादा शानदार रहा। भारतीय टीम ने कुल 4 पदक हासिल किए और यह सभी पदक वेटलिफ्टिंग में आए। लेकिन एक और खुशी की बात है कि भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और सौरव घोषाल ने शनिवार को अपने दौर के मुकाबले जीते। 18 बार की राष्ट्रीय चैंपियंन चिनप्पा ने शनिवार को हुए मुकाबले में सीधे सेट में बारबाडोस के मीगन बेस्ट को 11-8, 11-9 और 12-10 से हराया। इसके अलावा पुरुष वर्ग में सौरव घोषाल ने श्रीलंका के शामिल वकील को 11-4, 11-4 और 11-6 से हराया सौरव ने शुरू से ही मैच में पकड़ बनाकर रखी और श्रीलंका के प्लेयर को जीतने का मौका नहीं दिया
इसके अलावा सुनैना कुरुविला शनिवार को हुए अपने मुकाबले में मलेशिया के आइफा अजमान से 7-11, 7-11 और 7-11 से हार गयी। वहीं दूसरी तरफ भारत के रमित टंडन ने पुरुष सिंगल में राउंड 32 से अपना नाम वापस ले लिया, क्योंकि वह चोटिल हो गए हैं। इस प्रतियोगिता में उनके प्रतिद्वंदी जमैका के क्रिस्टोफर बेनी सीधे अगले दौर में पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें : चाय वाले के बेटे संकेत महादेव ने भारत को दिलाया कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स में आज Squash में शाम 6:00 बजे वूमेन सिंगल में जोशना चिनप्पा न्यूजीलैंड की कैटलीन वाट्स से राउंड 16 में खेलती हुई नजर आएंगी। वहीं 6:00 बजे ही पुरुष सिंगल के राउंड 16 में सौरव घोषाल कनाडा के डेविड से मैच खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों ही खिलाड़ियों से भारतीय टीम को पदक जीतने की उम्मीद बनी हुई है।
Anahat Singh lose to Wales on Saturday
इसके अलावा कॉमनवेल्थ 2022 में भारत की सबसे कम उम्र की एथिलीट अनहत सिंह शनिवार को अपने मुकाबले में हार गयी। अनहत को वेल्स के एमिली वाइटलॉक ने हराया। वह अपने दूसरे राउंड में वेल्स की इस खिलाड़ी से 3-1 से हार गई। बता दें कि इस बार वह भारतीय टीम के 210 खिलाड़ियों में सबसे कम उम्र की एथलीट है, अनहत की उम्र मात्र 15 साल है।
Updated on:
31 Jul 2022 02:18 pm
Published on:
31 Jul 2022 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
