31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CWG 2018 : मुक्केबाज मनीष, अमित और गौरव ने फाइनल में जगह बनाई

मनीष कौशिक ने 60 किलोग्राम वर्ग में उत्तरी आयरलैंड के जेम्स मैगीविर्न को हराकर जीत हासिल की। वह फाइनल आॅस्ट्रेलिया के हैरी गार्सिद से भिड़ेंगे।

2 min read
Google source verification
manish

manish

गोल्ड कोस्ट। राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन भारतीय मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुक्केबाज मनीष कौशिक ने 60 किलोग्राम वर्ग में उत्तरी आयरलैंड के जेम्स मैगीविर्न को हराकर जीत हासिल की। वह फाइनल आॅस्ट्रेलिया के हैरी गार्सिद से भिड़ेंगे। मनीष के साथ अमित फांगल ने फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने 46-49 किलोग्राम वजन वर्ग में युगांडा की जुमा मीरोरो को हराया। वह स्वर्ण पदक मैच के लिए इंग्लैंड के गालाल याफाई से मुकाबला करेंगे। वहीं गौरव सोलंकी ने 52 किग्रा मुकाबले में श्रीलंका के इशान बंदरारा को हराया। वह शनिवार को फाइनल में उत्तरी आयरलैंड के ब्रेंडन इरविन से मुकाबला करेंगे।

भारत की झोली में कई गोल्ड मेडल आने की उम्मीद

इस तरह से देखा जाए तो 2010 के कामनवेल्थ के बाद यह दूसरी बार होगा की देश की झोली कई गोल्ड मेडल आने की संभावना है। खासकर महिला और पुरुष बाक्सरों से ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही हैं। आठ बाक्सरों की टीम में नमन तंवर 91 किलोग्राम श्रेणी में ऑस्ट्रेलिया के जेसन व्हाटले के खिलाफ लड़े, मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ेगा। वहीं हुसमुद्दी मोहम्मद पुरुषों की 56 किग्रा लड़ाई में इंग्लैंड के पीटर मैकग्रेयल के खिलाफ लड़ेंगे। इसके बाद दो और मुक्केबाज मनोज कुमार और विकास कृष्ण भी बाक्सिंग रिंग में होंगे। (75 किग्रा) वर्ग में विकास कृष्ण ने सेमीपफाइनल में पदक लाने की भरोसा जताया है।

फाइनल में पहुंचीं मेरीकॉम

पांच बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में फाइनल में जगह बनाई है। इसके साथ ही भारत महिला मुक्केबाजी में अपना पहला स्वर्ण पद हासिल करने की दहलीज पर हैं। ओलंपिक में कास्य पदक विजेेता मैरीकॉम ने श्रीलंका की अनुशा दिलरुक्षी को 5—0 से हराया। फाइनल में मैरी कॉम का मुकाबला आयरलैंड की क्रिस्टीना ओहरा से होगा। एल सरिता देवी (60किग्रा) और पिछली बार की कांस्य विजेता पिंकी जांगड़ा (51 किग्रा) को क्वाटर्रफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।