7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व टेनिस प्लेयर Boris Becker हुए यूके की जेल से रिहा, वापस भेजा जाएगा जर्मनी

टेनिस के पूर्व और दिग्गज प्लेयर बोरिस बेकर को यूके की जेल से रिहा कर दिया गया है। अब उन्हें वापस जर्मनी भेजा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
boris-becker

boris-becker: photo patrika

जर्मनी (Germany) के पूर्व और दिग्गज टेनिस प्लेयर बोरिस बेकर (Boris Becker ) को आज ही यूके (UK) की जेल से रिहा कर दिया गया है। जर्मनी के इस महान खिलाड़ी को ढाई साल की जेल की सज़ा हुई थी। पर आठ महीने की सज़ा काटने के बाद ही उनकी रिहाई हो रही है। बोरिस को इंग्लैंड (England) में जेल में बंद रखा गया था। उन्हें अपनी आठ महीने की सज़ा के दौरान कुछ बार शिफ्ट किया। रिहा होने से पहले वह ऑक्सफोर्डशायर (Oxfordshire) की हंटरकॉम्बे (Huntercombe) जेल में बंद थे।


वापस भेजा जाएगा जर्मनी

जेल से रिहा करने के बाद 55 साल केबोरिस को वापस जर्मनी भेजा जाएगा। जर्मनी में उनका घर भी है, जहाँ उनका परिवार रहता है।। बोरिस अपने करियर में 6 ग्रैंड स्लैम जीत चुके है, जिनमें 3 बार विम्बलडन, दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और एक बार यूएस ओपन शामिल हैं।





यह भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: जानिए इससे जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स

क्यों थे जेल में बंद?

जर्मनी के इस पूर्व दिग्गज टेनिस प्लेयर को दिवालिया घोषित कर दिया गया था। लेकिन फिर भी उनके पास काफी संपत्ति ऐसी थी जिसे उन्होंने छिपा लिया था। इसमें उनकी जीती हुई ट्रॉफियाँ भी शामिल थी। उन्हें 21 जून, 2017 को दिवालिया घोषित किया गया था। गलत तरीके से संपत्ति छिपाने की वजह से बोरिस को इसी साल अप्रैल में जेल की सज़ा मिली थी। बोरिस को इंग्लैंड की जेल में इसलिए बंद किया गया था क्योंकि वह 2012 से इंग्लैंड में रह रहे थे।



यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध में आया नया मोड़, अमरीका भेजेगा पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम


बड़ी खबरें

View All

खेल

ट्रेंडिंग