
Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबजों ने धारदार गेंदबाजी की और गुजरात टाइटंस को सिर्फ 147 के स्कोर पर ढेर कर दिया। विजय कुमार ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर टाइटंस की पारी का अंत किया। उससे पहले मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी की और 2-2 विकेट चटकाए। गुजरात टाइटंस की टीम डेविड मिलर के 30, शाहरुख खान के 37 और राहुल तेवतिया के 35 रनों की बदौलत 140 का स्कोर पार करने में सफल रही।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मोहम्मद सिराज के कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए 10 रन के भीतर टाइटंस के दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कैमरन ग्रीन ने साई सुदर्शन को आउट कर विरोधी टीम को तीसरा झटका दे दिया। शाहरुख खान और डेविड मिलर ने मिलकर विकेटों के पतझड़ को रोका और टीम को 80 के स्कोर तक पहुंचाया।
80 के स्कोर पर ही डेविड मिलर को कर्ण शर्मा ने आउट कर साझेदारी तोड़ी और बेंगलुरु को चौथा झटका दिया। इसके बाद विराट कोहली की एक बेहतरीन थ्रो की बदौलत शाहरुख खान भी 37 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी में राहुल तेवतिया ने 21 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाए तो राशिद खान ने भी 18 रन ठोक कर टाइटंस को जैसे तैसे 140 का स्कोर पार कराया। सिराज ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके तो यश दयाल ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को आउट किया।
संबंधित विषय:
Updated on:
04 May 2024 09:37 pm
Published on:
04 May 2024 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
